मसूरी में अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल

मसूरी। मसूरी की मालरोड पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम को पटरी व्यवसाय से जुड़े लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। प्रशासन ने मालरोड पर पटरी घेरने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी। अभियान के दौरान पालिका सभासद और एसडीएम के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
एसडीएम के नेतृत्व में पालिका प्रशासन, पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए लोगों का सामान जब्त कर लिया। मालरोड समेत गांधी चौक और मोतीलाल नेहरू मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया। मोतीलाल नेहरू मार्ग पर अवैध दुकान को ध्वस्त किया गया।
मालरोड पर पटरी व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अभियान का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि बार-बार पटरी व्यवसाय से जुड़े लोगों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जा रहा है। जिन लोगों ने स्थायी अतिक्रमण किया, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। रसूखदार लोगों का अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा। मालरोड पर अभियान के तौर तरीके को लेकर पालिका सभासद गीता कुमाईं की एसडीएम के साथ तीखी नोकझोंक हुई।
सभासद गीता कुमाईं ने कहा कि कार्रवाई सिर्फ छोटे लोगों पर की जा रही है, जिसका विरोध किया जाएगा। आरोप लगाया कि कैमल बैक में अवैध अतिक्रमण को चिह्नित करने के बाद भी नहीं हटाया गया। रसूखदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि अगर अतिक्रमण हटाना है, तो सभी का हटाया जाए, सिर्फ कुछ लोगों पर कार्रवाई ठीक नहीं है।
एसडीएम ने कहा कि मालरोड का अपना महत्व है। यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। उन्होंने चेताया कि यहां पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर भेदभाव नहीं किया जाएगा। कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
शहर कोतवाल डीएस कोहली ने कहा कि मालरोड पर अतिक्रमण करने वाले चार व्यापारियों पर 10-10 हजार रुपये के चालान किए गए। इस मौके पर पालिका ईओ राजेश नैथानी, पर्यटन प्रभारी पालिका महावीर राणा, एसएसआई गुमान सिंह नेगी, नायब तहसीलदार भौपाल सिंह चौहान आदि मौजूद थे।
साभार समाचार