राष्ट्रीय समाचार
मुकेश बिस्सा द्वारा किया गया अखण्ड कार्व्याचन का संचालन
(देवभूमि समाचार)
साहित्योदय द्वारा आयोजित जनरामायण अखण्ड कार्व्याचन में जैसलमेर के कवि व केंद्रीय विद्यालय वायुसेना जैसलमेर के गणित शिक्षक श्री मुकेश बिस्सा द्वारा संचालन किया गया। यह आयोजन दिनांक 5 दिसंबर प्रातः 8 बजे से आरंभ होकर 6 दिसंबर शाम तक 48 घण्टे तक चलेगा।
दिनांक 5 दिसंबर को दो सत्रों में शामिल होकर श्री मुकेश बिस्सा ने श्री राम के ऊपर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। एक सत्र में उन्होंने मंच का संचालन भी किया। यह आयोजन गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा रहा है।
इस आयोजन में करीब देश विदेश के नामचीन व सुप्रसिद्ध 250 कवि शामिल हो रहे है। इस आयोजन के आयोजक विख्यात कवि श्री पंकज प्रियम है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »मुकेश बिस्साशिक्षक, लेखक एवं कविAddress »4, नवखुनिया, गांधी कॉलोनी, जैसलमेर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|