बाराचट्टी में एक ही गांव में दो व्यक्ति की वज्रपात से मौत

अर्जुन केशरी
गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत कहुदाग पंचायत के नौआ गर्दन गांव के दो की वज्रपात से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक एक गया यादव उम्र लगभग 65 वर्ष पिता गिरधारी यादव जो की बधार में ही कीचड़ में गिरा रहा वहीं दूसरा एक महिला गाय चरा रही थी।
दोनों की मौत वज्रपात से हो गई।उक्त गांव के सुनीता देवी पति कैलास यादव उम्र लगभग 32 वर्ष की मृत्यु लगभग 2 बजे ठनका के चपेट में आने से हो गई थी । कहूदाग पंचायत के पूर्व मुखिया दीनानाथ प्रजापत ने शोक ब्यक्त करते हुए घटना की जानकारी देते हुए बताते है कि अपने गावँ के कुछ लोगों के साथ गांव के बधार में गाय चराने गयी थी।
ठनका के चपेट में आ गई साथ मे रहे लोगों ने गांव में आकर सूचना दिया तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मृतका अपने पीछे दो छोटे छोटे बच्चे को छोड़ गई।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|