मुकेश कुमार ऋषिवर्मा को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी
(देवभूमि समाचार)
आगरा । जनपद आगरा के गांव रिहावली निवासी मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं स्वतंत्र पत्रकार) ने जब अपने ही पैसे वापस मांगे तो छेड़खानी और मारपीट के मामले में फंसाने की आरोपी पत्नी सहित धमकी दे रहा है । इसका वीडियो व काल रिकार्डिंग मुकेश ने अपने फोन में सुरक्षित कर लिए।
इस संबंध में मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने अपनी साहित्यिक प्रतिष्ठा की रक्षा हेतु ग्राम प्रधान श्रीमती विनीता देवी के संज्ञान में मामले को लिखित रूप में प्रस्तुत किया है । साथ ही थाना – फतेहाबाद में प्रधानपति रमाकांत वर्मा के साथ तहरीर दी जा चुकी है । मामले की गंभीरता को देखते हुए व एक युवा साहित्यकार की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए महिला आयोग सहित कई प्रतिष्ठित विभागों को सूचित किया जा चुका है ।
आपको बता दें कि मुकेश कुमार ऋषिवर्मा की तीन काव्य पुस्तकें, चार संपादित संग्रह व दो राष्ट्रीयस्तर की पत्रिकाओं का अतिथि संपादन में प्रकाशन हो चुका है । देशभर से 250 से अधिक सम्मान प्राप्त मुकेश अपनी साहित्यिक, सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर चिंतित हैं।
इस संबंध में मुकेश कुमार ऋषिवर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला सिर्फ रुपयों के लेन-देन का है, परंतु दबंग अपनी दबंगई से मामले को दिशाहीन करने की कोशिश में है । दबंग कितना भी अंट संट जोर लगा ले, वह अपने काले मंसूबों में सफल नहीं हो पाएगा, क्योंकि उच्चाधिकारियों व कई विभागों को ऑनलाइन व ऑफलाइन सूचित किया जा चुका है ।
वहीं दबंग धमकी दे रहा है कि मुकेश कुमार ऋषि वर्मा अपने पैसों को भूल जाए तो वह कहीं कोई झूठी शिकायत नहीं करेगा । अगर पैसों की बात करेगा तो अपने जीवन रक्षा की चिंता शुरू कर दे ।
कुल मिलाकर मुकेश ने सिर्फ अपनी साहित्यिक प्रतिष्ठा को बचाने के लिए मीडिया में अपनी बात रखी है, क्योंकि पिछले 18 साल से मुकेश मां भारती की साधना में रत हैं । उनकी हजारों – हजार रचनाएं राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुकी हैं और निरंतर हो रही हैं । अगर वे किसी झूठे मुकदमे का शिकार होते हैं तो उनके साहित्यिक जीवन पर काफी बुरा असर पड़ेगा ।
News Source : बृजलोक अकादमी