जिनका आज जन्मदिन है, वो आपके दिलों में हैं
सुनील कुमार माथुर
विख्यात अभिनेता दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसम्बर 1922 को पेशावर में हुआ । इनका असली नाम मोहम्मद युसुफ है । उन्होंने दिलीप कुमार नाम से 1944 में ज्वार भाटा फिल्म के साथ अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत की । लगभग दो दशक तक हिन्दी फिल्मों के बेताज बादशाह रहें ।दिलीप कुमार ने मुगले आजम , नया दौर , आजाद दीदार , राम और श्याम, गंगा – यमुना, इंसानियत, संघर्ष, शक्ति , मशाल , विधाता , कानून अपना – अपना और कर्मा जैसी यादगार फिल्में दी ।
अपने लम्बे फिल्मी जीवन के दौरान उन्होंने फिल्मोधोग की अनेक महशूर हस्तियों के साथ काम किया । इनमें अभिनेता पृथ्वीराज कपूर , राजकपूर , अशोक कुमार तथा देवानन्द अभिनेत्री देविका रानी , मीना कुमारी , वैजयन्तीमाला , वहीदा रहमान तथा राखी और फिल्म निर्देशक के 0 आसिफ , विमल राय , ॠषिकेश मुखर्जी, बी आर चोपड़ा तथा सुभाष घई शामिल है ।
अपने भावपूर्ण अभिनय और संवाद के लिए तथा अपनी खास शैली के कारण ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को वर्ष 1994 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया । लगभग आधी सदी के अपने लम्बे फिल्मी जीवन में सौ से भी अधिक फिल्मों में आभिनय कर चुके इस कलाकार को यह सम्मान मिला ।
दिलीप कुमार ने अपने अभिनय एवं संवाद से हर फिल्मी दर्शक का मन जीत लिया । वह आठ बार सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किये जा चुके हैं । उन्होंने अनेक सामाजिक संगठनों के साथ जुडकर रचनात्मक कार्य किया । भारतीय सिनेमा के इतिहास में उनकी फिल्मों के गानें जब बजते है तो यकायक होठ उनके सुर में सुर मिलाने लग जातें है ।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice
Nice
Nice
Very nice
Good article
Nice article
Good article 👌