जीवन में सुख भी बहुत हैं और परेशानियां भी बहुत
सुनील कुमार माथुर
विश्वास सबसे बडी ताकत है और जो दूसरों पर विश्वास रखता हैं उसकी कभी भी हार नहीं होती है । कहा भी जाता है कि मन के हारे हार हैं और मन के जीते जीत फिर भला हम हार क्यों मानें । यह दुनियां आज विश्वास पर ही टिकी हुई है । जहां श्रद्धा हैं , विश्वास हैं वहीं पर सबका साथ हैं । यह देश एक – एक व्यक्ति को जोडकर बनाया गया हैं चूंकि व्यक्ति से देश बनता हैं न कि देश से व्यक्ति ।
हमारे संतों व महापुरुषों का कहना हैं कि जिस व्यक्ति का विश्वास अपने प्रभु में हर परिस्थिति में बना रहता हैं ईश्वर भी उस व्यक्ति का विश्वास किसी भी परिस्थिति में टूटने नहीं देते जीवन में हर जगह हम जीत चाहते है सिर्फ फूल वाले की दुकान ऐसी जगह हैं जहां हम कहतें है कि हार चाहिए चूंकि हम भगवान से जीत नहीं सकतें ।
मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख अच्छे कर्म करते चल फिर ईश्वर की महिमा देख । चूंकि अटूट विश्वास ही सफलता की कुंजी है । जीवन में सुख भी बहुत हैं और परेशानियां भी बहुत हैं । जिन्दगी में लाभ भी बहुत हैं तो हानियां भी बहुत हैं क्या हुआ अगर प्रभु ने हमें थोडा सा गम दे दिया उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं ।
कहने का तात्पर्य यह है कि हमें हर परिस्थिति में ईश्वर मे श्रद्धा बनायें रखनी चाहिए । चूंकि ईश्वर ही हमारे पालनहार है वे ही हमें हर मुसीबतों से बाहर निकालते हैं तो फिर भला सुख में हम उन्हें कैसे भूल सकतें है ।
आपके पास जो भी हैं उसके लिए ईश्वर का धन्यवाद कीजिए और जो नहीं है उसके लिए कभी भी उससे शिकायत मत कीजिए । वह अपने भक्तों के भाव के भूखें हैं और जब – जब ईश्वर के भक्तों पर आफत आती हैं तो वे तुरंत दौडे चले आते हैं । अतः ईश्वर पर कभी भी अविश्वास मत कीजिए।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice article
Nice article
Nice article
Very nice 👌
Awesome article 👍
Well said
Nice article
Nice
Nice
Nice