नारी शक्ति का कमाल “जीते 75 लाख”

सुनील कुमार माथुर
नारी शक्ति आज हर क्षेत्र में पुरुषो से आगे आकर कार्य कर रही हैं । इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं हैं हमारे देश का शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा, जहां नारी शक्ति ने अपना परचम न फैलाया हो । हाल ही में राष्ट्रपति के सर्वोच्च पद पर द्रोपदी मुर्मू ने विजय पाई और यह साबित कर दिया कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती । इरादे बुलंद हो तो कक्षा का मानिटर भी अपनी मेहनत के बल पर राष्ट्रपति जैसा उच्च पद आसानी से प्राप्त कर सकता हैं।
सोनी टी वी पर दिखाये जाने वाले कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में मंगलवार , 30 अगस्त 2022 को अनु ने 75 लाख रुपये जीत कर यह साबित कर दिया कि नारी केवल एक घरेलू महिला का नाम ही नही है अपितु वह बुध्दिमान व आदर्श विचारों वाली राष्ट्र की प्रगति की धुरी है । वह एक चिंतनशील समाज की सजग व कर्मठ महिला व नारी शक्ति है जिस पर समाज को अपार गर्व है।
हंसमुख व्यक्तित्व की धनी अनु ने अभिनेता अभिताभ बच्चन ध्दारा पूछे गये हर सवाल का जबाव काफी सोच समझ कर व अपने विवेक का सही ढंग से इस्तेमाल कर 75 लाख रुपये कौन बनेगा करोड़पति में जीत कर समाज के समझ एक मिसाल कायम की।
उन्होंने हर प्रश्न का जवाब शानदार तरीके से दिये । इस पर अभिताभ बच्चन को कहना पडा कि अनुजी आप किस मिट्टी की बनी है । आपने बहुत ही सुंदर ढंग से खेला हैं । संयमित रहकर जिस धैर्य व हंसते मुस्कुराते अनु ने प्रश्नों का जवाब दिये वहां सवाल कठिन होने के बावजूद भी उनके चेहरे पर किसी भी प्रकार का भय या डर नहीं था । वास्तव में ऐसी नारी शक्ति की प्रतिभा को सलाम । इसके साथ ही उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि नारी शक्ति किसी से भी कम नही है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमार माथुरस्वतंत्र लेखक व पत्रकारAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice
Nice Article 👌
Nice
👏👏nice