फिल्म देखने गया था परिवार, घर में 17 लाख की चोरी

नेपाल निवासी तेजेंद्र घर में ही रहता था। इंटरवल पर जब सिनेमा हॉल से ही मोबाइल पर घर के सीसीटीवी कैमरों को देखा तो घर का मेन गेट खुला था…
फतेहाबाद (हरियाणा)। फतेहाबाद में स्थित सूर्या इन्क्लेव में बीते दिन देर शाम को एक कोठी पर काम करने वाले नेपाली मूल के नौकर ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, पूरा परिवार मॉडल टाउन में फिल्म देखने गया था।
मगर जब इंटरवल के दौरान थियेटर हॉल में ही मोबाइल से सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो परिवार के होश उड़ गए। क्योंकि तब तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका था।
होशी-बेहोशी और जल्दबाजी में परिवार घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। घर का सारा सामान उथल-पुथल पड़ा था जबकि मुख्य गेट के लॉक टूटे हुये थे। पुलिस को दी शिकायत में नरेश ने बताया कि पूरा परिवार फिल्म देखने चला गया।
घर पर काम करने वाला नेपाल निवासी तेजेंद्र था। वह घर में ही रहता था। इंटरवल पर जब सिनेमा हॉल से ही मोबाइल पर घर के सीसीटीवी कैमरों को देखा तो घर का मेन गेट खुला था और अंदर की लाइट बंद थी।
पुलिस पूरी सूचना प्राप्त करने के बाद मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पाया कि करीब सात बजे के आसपास आरोपी युवक तीन अन्य युवकों को बुलाकर कुछ बैग में सामान देकर भेज रहा है और इसके बाद वह खुद भी फरार हो गया।