
सुनील कुमार माथुर
नारी शक्ति के जज्बे को सलाम हैं । वह मौन रहकर भी भीतर से बहुत ही हिम्मत वाली होती है । अतः नारी शक्ति को कभी भी कम नही़ आकंना चाहिए । वक्त आने पर वह बडी से बडी बाधाओं व परेशानियों में भी अपनी राह स्वंय खोज निकालती हैं।
इसके लिए वे किसी का भी इंतजार नहीं करती है और विपदा में भी नेक व सराहनीय कार्य कर समाज के समक्ष एक आदर्श मिसाल कायम करने में पीछे नहीं रही है इसी लिए उसके जज्बे को सलाम हैं।
Government Advertisement...
सूर्यनगरी जोधपुर के सरदारपुरा प्रथम सी रोड निवासी निर्मला देवी प्रजापति (पत्नी स्व ० हरिकिशन प्रजापत) के निधन पर (1 सितम्बर 2022 , गुरुवार) उनकी अर्थी को उनकी पांचों पुत्रियों ने कंधा दिया और मुखाग्नि दी । निर्मला देवी के कोई पुत्र नहीं है इसलिए कंधा व मुखाग्नि उनकी पांचों पुत्रियों दीपा , पूजा , लता , चारू व निधि ने कंधा व मुखाग्नि दी और बेटे का फर्ज निभाया ।
कहते हैं कि यह सब आदर्श संस्कारों का ही परिणाम है कि माता पिता का साया उठ जाने के बाबजूद भी बेटियो ने हिम्मत दिखाई और अपनी हिम्मत को टूटने नहीं दिया।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() | From »सुनील कुमार माथुरस्वतंत्र लेखक व पत्रकारAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
|---|









Good
Nice
Very nice