नारी समाज की धुरी
सुनील कुमार माथुर
नारी समाज की धुरी है । आज की नारी समाज के हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। शायद ही कोई क्षेत्र ऐसा हो जिसमें नारी ने अपना डंका न बजाया हो । शिक्षा के क्षेत्र में तो आज छात्राएं छात्रों से आगे निकल रही है और योग्यता सूची में सर्वाधिक छात्राए ही नजर आती हैं । आज की नारी शक्ति हर क्षेत्र में पहली पंक्ति में व पहलें स्थान पर खडी है। हाल ही में राष्ट्रपति के पद पर चुनी गई महिला द्रोपदी मुर्मू इस बात का प्रतीक है कि वे अपने बलबूते पर ऊंचाइयां छूने में किसी से कम नहीं है । क्लर्क की नौकरी से राष्ट्रपति के पद तक का सफर उनके कार्य के प्रति त्याग और समर्पण का ही परिणाम है।
आज देश का शायद ही कोई क्षेत्र ऐसा हो जहां नारी शक्ति कार्यरत न हो । कई क्षेत्र ऐसे भी है जहां पुरूषों से भी अधिक उत्साह और उमंग के साथ कार्य कर रही है । वह घर व घर से बाहर दोनों स्थानों पर अपनी अहम् भूमिका निभा रही है । राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर भी उसने अपना परचम फहराया है और यह साबित कर दिया हैं कि नारी परिवार , समाज व राष्ट्र की सेवा करने के लिए हर समय तत्पर हैं।
उसमें अपार आत्मविश्वास है चूंकि उसके पास हर तरह से निष्ठा पूर्वक कार्य करने की अनूठी कला है । दया , करूणा , सहनशीलता , धैर्य व संयम की वह प्रतिमूर्ति है । उसमें अनोखी सूझबूझ की कला है । वह कभी भी आसानी से हार नही मानती है तभी तो उसे मां दुर्गा कहा जाता है । उसके मन व मस्तिष्क में सदैव सेवा का भाव रहता है।
वह बालक की प्रथम गुरू होती है और बच्चों को खेल खेल में आदर्श संस्कार सिखा देती है । इसलिए राजनीति उसके लिए कोई नई चीज नहीं है । वह अपने त्याग व बलिदान के लिए सदैव तत्पर रहती है उसके कार्य में समर्पण की भावना सर्वोच्च स्तर पर हैं वह कष्टों से निपटना खूब अच्छी तरह से जानती है।
महिला शब्द कोई साधारण शब्द नहीं है । इस शब्द में ही नारी की महानता छिपी हुई है । म से ममतामई , हि से हिम्मत वाली और ला से लाज बचाने वाली है यही वजह है कि आज हर देशवासी नारी शक्ति पर गर्व करता है और यही वजह है कि उसे समाज व राष्ट्र की धुरी कहा जाता है । उसके बिना परिवार , समाज व आदर्श राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती नारी की राष्ट्र के प्रति अतुल्य सेवाएं , उनका त्याग व बलिदान को सलाम हैं।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice article
Nice article
Nice article
Nice article
Nice article
True