खटीमा में चोरों का आतंक : बैंक मैनेजर के घर पर की लूट-पाट

खटीमा में चोरों का आतंक : बैंक मैनेजर के घर पर की लूट-पाट, वीडियो कॉल पर देखा तो सारे ताले टूटे हुए थे। घर पर रखी 25 हजार की नकदी और कुछ चांदी के सिक्के और 40 हजार के जेवरात चोरी हो गए।
खटीमा। चकरपुर के बैंक मैनेजर के बंद घर का ताला तोड़कर चोर नकदी, जेवर समेत घरेलू सामान चुरा ले गए। बैंक मैनेजर ने पुलिस को तहरीर सौंपकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
ऊधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक चकरपुर में कार्यरत मैनेजर एवं आदर्श कालोनी निवासी सुरेंद्र कुमार यादव ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि वह आठ दिसंबर को परिवार समेत अपने मूल निवास लखनऊ गए थे। 12 दिसंबर की शाम को उनके पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।
वीडियो कॉल पर देखा तो सारे ताले टूटे हुए थे। घर पर रखी 25 हजार की नकदी और कुछ चांदी के सिक्के और 40 हजार के जेवरात चोरी हो गए। चोर उनके कपड़े भी चोरी कर ले गए हैं।
बैंक मैनेजर यादव ने लखनऊ से आने के बाद पुलिस को चोरी की तहरीर सौंपी। पुलिस ने बैंक मैनेजर के घर पहुंचकर मौका मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
कक्षा में दो महिला शिक्षकों में तू-तू मैं-मैं, प्रिंसिपल का गला दबाया
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।