
तनाव मुक्त जीवन, उतार-चढाव व बाधाएं तो सभी के जीवन में आती है लेकिन जो इन बाधाओं को दूर कर अपने लक्ष्य को पा लेता है वहीं ज्ञानी व महान कहलाता हैं। #सुनील कुमार माथुर जोधपुर (राजस्थान)
[/box]काम वहीं कीजिए जिससे मन को अपार खुशी मिलें, यही तनावमुक्त जीवन जीने का मूलमंत्र हैं। बात – बात में तनाव पैदा कर लेना ठीक नहीं हैं। हम भले ही मस्तिष्क को कितनी भी शिक्षा व ज्ञान से भर दे, लेकिन हृदय परिवर्तन नहीं करते हैं तो उस शिक्षा का कोई महत्व नहीं होता हैं। हम किसी बच्चे को कितनी भी शिक्षा दिला दे, उच्च पद दिला दे।
मगर जब तक हम उसके मन व मस्तिष्क में दया, करुणा, ममता, वात्सल्य, संयम, धैर्य, सहनशीलता, परोपकार, राष्ट्, समाज व संस्कृति और अपनी महान विभूतियों के संस्कार नहीं देते तब तक व्यक्तित्व का समग्र विकास संभव नहीं हो सकता। इसलिए व्यक्ति को हमेंशा कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए। इससे प्राप्त अनुभव आपको हमेंशा आगे बढाता रहेगा और आप सदैव तनवमुक्त रह पायेगे।
उतार-चढाव व बाधाएं तो सभी के जीवन में आती है लेकिन जो इन बाधाओं को दूर कर अपने लक्ष्य को पा लेता है वहीं ज्ञानी व महान कहलाता हैं। सही मार्गदर्शन मिलने पर व्यक्ति कम उम्र में ही कामयाबी की नयी इबारत लिख देता हैं। श्रेष्ठ लेखन मेरा कर्म हैं, लेखन ही मेरा धर्म, पूजा, ईश्वर और मेरा जीवन हैं। आरूषि डांक्टर है फिर भी जब समय मिलता है तब पेंटिंग बनाकर अपने हुनर को निखारती हैं व टेंशन मुक्त रहती हैं।
यदि आप अपनी मंजिल को तय कर उस पर सधे कदमों से चलेगे तो निश्चित रूप से आप अपनी मंजिल को आसानी से हासिल कर पायेगे। बुरा दौर हर किसी के जीवन में आता है, लेकिन जीत उसी की होती हैं जो आशावादी होता है। तभी तो कहते है कि शिक्षक अपनी नौकरी से सेवानिवृत होता है लेकिन अपने ज्ञान से कभी भी सेवानिवृत नहीं होता है। इसलिए सदैव प्रसन्न रहे, मस्त रहे और तनावमुक्त रहें।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Nice article
Right
अति उत्तम एवं सारगर्भित आलेख ।
Nice article
Nice