देवभूमि के प्रतिभावान युवा “तनुज”, देखें वीडियो

देवभूमि के प्रतिभावान युवा “तनुज”, यहां के लोग संस्कारवान हैं और युवाओं में अलग-अलग प्रतिभायें देखने को मिलती हैं। हमारी देवभूमि में पिथौरागढ़ जिले के युवा तनुज भट्ट भी एक प्रतिभा संपन्न युवा हैं…
हमारा राज्य देवभूमि उत्तराखण्ड प्रकृतिक दृष्टि से, मौसम, वेषभूषा, खान-पान, रीति-रिवाज, धर्म-परम्परा और भाईचारे की भावना से ओत-प्रोत है। हालांकि संसाधन कम हैं, लेकिन संसाधन विहीन भी नहीं है।
यहां के लोग संस्कारवान हैं और युवाओं में अलग-अलग प्रतिभायें देखने को मिलती हैं। हमारी देवभूमि में पिथौरागढ़ जिले के युवा तनुज भट्ट भी एक प्रतिभा संपन्न युवा हैं, जो कि आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते हैं।
तनुज भट्ट संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ें। आप सभी के प्यार, स्नेह और आशीर्वाद से उनको संगीत के क्षेत्र में सफलता मिले। कृपया नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ने के लिए हमारा और उनका साथ दें।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है। पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।
यदि आप भी देवभूमि समाचार से जुड़ना चाहें तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और देवभूमि समाचार के साथ जुड़कर अपनी रचनायें भेज सकते हैं।