बाल मेले में प्रतिभाओं का सम्मान
सुनील कुमार माथुर
समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया…
बालप्रहरी, बालसाहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा स्व पुष्पलता जोशी स्मृति न्यास अल्मोड़ा के सौजन्य से राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित एक दिवसीय बाल मेले में अल्मोड़ा के 27 स्कूलों के 516 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा प्रतिष्ठित साहित्यकारों की पुस्तकें उपहार में दी गई। जबकि प्राथमिक, जूनियर तथा सीनियर वर्ग के लिए आयोजित त्वरित भाषण, चित्रकला, निबंध श्रुतिलेख प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम पांच-पांच प्रतिभागियों को बालसाहित्य की पुस्तकों का पैकेट तथा मैडल पहिनाकर सम्मानित किया गया।
बाल मेले का उद्घाटन करते हुए विनय कुमार ने कहा कि इस प्रकार की गैर शैक्षणिक गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें अपनी बात रखने में कभी भी हिचकना नहीं चाहिए। हमें अपने गुरूजी से सवाल करके अपनी जिज्ञासा को शांत करना चाहिए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य नंदनसिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को मैडल पहिनाकर पुस्तकों का सैट व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक विपिन जोशी के सौजन्य से दिए गए। अंत में बाल मेले के संयोजक बालप्रहरी के संपादक उदय किरौला ने बाल मेले को संपन्न कराने में सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमार माथुरस्वतंत्र लेखक व पत्रकारAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice
Nice
👌nice article