प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, वहीं प्रतियोगिता में अच्छे अंक लाने बाले बच्चो को सम्मानित किया गया। मौके पर सम्मानित हुए छात्र अमरेश कुमार दशम वर्ग शत्या कोचीग, प्रथम पुरस्कार… पढ़ें गया, बिहार से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…
गुरुआ थाना क्षेत्र के बेलदार बिगहा गांव में स्थित मां शारदा कोचिंग सेंटर के छात्र/छात्राओं जो प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने माता पिता के साथ कोचिंग के नाम रौशन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वहीं कोचिंग के संचालक गुडडु कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता परीक्षा मां शारदा कोचिंग सेन्टर बेलदार बिगहा, शत्या कोचिंग चालहोपुर, ज्ञान कोचिंग बैदा, सुर्या कोचिंग समेत कुल चार कोचिंग सेन्टर के बच्चे को चांसी मिडिल स्कूल में एक सप्ताह पहले प्रतीयोगता परीक्षा लिया गया था।
वहीं प्रतियोगिता में अच्छे अंक लाने बाले बच्चो को सम्मानित किया गया। मौके पर सम्मानित हुए छात्र अमरेश कुमार दशम वर्ग शत्या कोचीग, प्रथम पुरस्कार खुशबु कुमारी, गयान कोचिंग आशीफ खां, इनाम कौरैशी, अष्टम वर्ग सुरेश कुमार, संदीप कुमार, दीपक कुमार, अंकित कुमार, अलोक कुमार रमेश, चंदन आदि बच्चे को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर लालदेव यादव,एडवोकेट रामचन्द्र प्रसाद, वार्ड सदस्य पुत्र विरेन्दर चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता इरफान कौरेयसी, एकल विद्यालय अभियान प्रमुख योगेन्द्र शर्मा समेत भारी संख्या मे लोग मौजूद थे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देखें वीडियो, चार वेटरों को जंजीरों से बांधा और पांव में लगाए ताले