राष्ट्रीय समाचार
छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

अशोक शर्मा
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर का 14 जुलाई को रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें कहीं अभ्यर्थी जश्न मना रहे तो कहीं अभ्यर्थी में मातम पसरा हुआ है। वही अनिल फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर खेल परिसर गया के 5 लड़के तो 2 लड़कियां ने मारी बाजी।
इस खुशी के मौके पर अनिल फिजिकल ट्रेनिंग के ट्रेनर अनिल सर, डायरेक्टर संतोष सर, उप डायरेक्टर रंजन राणा ने सफल अभ्यर्थियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा खान-पान का भी सुविधा किया गया।
सेंटर के उप डायरेक्टर रंजन राणा ने कहा कि यह संस्था पैसा कमाने की जरिया नहीं है।यह सिर्फ और सिर्फ छात्र-छात्राओं को वर्दी दिलाने का जरिया है. सफल अभ्यर्थी नितेश कुमार वर्मा, अजीत कुमार, कुल यादव, रितेश कुमार, प्रवेश कुमार, काजल कुमारी और प्रीति कुमारी.
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|