डोईवाला में हड़कंप: सामूहिक हत्या कांड, आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। देवभूमि कहा जाने वाला राज्य उत्तराखण्ड वर्तमान में दानवी प्रवृत्ति को अपना रहा है। देवताओं द्वारा कहा जाने वाला हरिद्वार भी इससे अछूता नहीं है। हरिद्वार में एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक ही परिवार में सामुहिक हत्याकांड की जानकारी सामने आई है।
रानी पोखरी के शांति नगर सामूहिक हत्या कांड रानी पोखरी के शांति नगर में परिवार में हुआ खूनी संघर्ष, जिसके चलते 5 लोगों पर घातक हथियारों से हमला हुआ। आंकड़ों के अनुसार 5 की मौत की खबर ने सोशल मीडिया में हडकंप मचाया है। रानी पोखरी एसओ शिशुपाल राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में एक साथ एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित व्यक्ति ने अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों को गला काटकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद से डोईवाला में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और एसपी देहात कमलेश उपाध्याय मौके पर पहुंचीं। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पूजा पाठ करने के बाद आरोपित ने परिवार के एक-एक सदस्य को मौत के घाट उतारा।
मूल रूप से चित्रकूट यूपी के रहने वाला महेश तिवारी रानीपोखरी के नागघेर में रहता है। यहां उसने काफी समय पहले अपना मकान बना लिया था। वह पंडिताई का काम करता है। रानीपोखरी थाना के एसओ शिशुपाल राणा ने बताया ने आरोपित ने परिवार के सदस्यों को क्यों मारा इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, ना ही वह कुछ बता रहा है। उसके स्वजनों को बुलाया जा रहा है।