एसएसबी ने चकरबंधा के जंगल से नक्सल सामग्री की बरामद

अर्जुन केशरी
गया, बिहार। 29 वीं वाहिनी के श्री एस के गुप्ता कमांडेंट एवं 205 कोबरा श्री कैलाश कमांडेंट के द्वारा प्राप्त हुई है तदोपरांत 29वीं वाहिनी के श्री एस के गुप्ता कमांडेंट के अनुमोदन आदेशानुसार श्री राम वीर कुमार सहायक कमांडेंट समवाय बीबीपेसरा एवं दीपक पटवाल उप कमांडेंट 205 कोबरा कैंप के नेतृत्व में 205 कोबरा कैंप पचरुखिया से एक टीम व बिहार पुलिस थाना मदनपुर के संयुक्त कार्य बल द्वारा एक सर्च अभियान की योजना बनाई गई।
इस योजना के अनुसार टीम चकरबंधा क्षेत्र के करीवाडोभा, बासडीह और सहीया फॉरेस्ट के जंगली इलाकों में खोज के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया। इस मामले की जानकारी श्री एच के गुप्ता कमांडेंट एवं 205 कोबरा श्री कैलाश कमांडेंट के द्वारा दिया गया।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 07,प्रेशर स्विच 06,मोबाइल फोन 07, बैटरी 04,मेडिसिन, डेली यूज्ड आइटम, सिलेंडर आईडी 10 किलो दो पीस ,200 ग्राम कंटेनर आईडी 10,कैन आई डी 10 किलो कंटेनर 3,एक्सप्लोसिव एनएफओ 25 किलो,फ्यूल आयल 05 बोतल, इलेक्ट्रॉनिक वायर 250मीटर,प्रेशर आईडी मैकेनिज्म 05,
मैनुअल वेटिंग मशीन तराजू 01, एलमुनियम यूटेंसिल्स 01,प्लास्टिक कंटेनर 01,पॉलिथीन सीट 200 मीटर, आयरन कटर 02 पीस, कैंची 01पीस,एलमुनियम कंटेनर 15 किलो 01 पीस,डेली यूज़ आइटम्स एंड क्लॉथिंग प्रेशर आईईडी डिटेक्टेड करीबा डोभा बांसडीह और सहिया,चक बंधा फॉरेस्ट के जंगली इलाके में भाकपा माओवादियों के के खिलाफ दिनांक 06/09/2022 दिन मंगलवार समय सुबह से लेकर शाम तक लगातार सघन छापेमारी चलाई गई।
ऑपरेशन से नक्सलियों के पांव उखड़ रहे हैं इसी कड़ी में उनके द्वारा गुफा में छुपा कर रखे गया आईडी एवं नक्सली सामग्री को बरामद कर बर्बाद कर दिया गया।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|