अपराधउत्तर प्रदेश

कार में जड़े थप्पड़…कमरे में दरिंदगी, मुंह दबा एक घंटे तक दोनों ने की…

कार में जड़े थप्पड़…कमरे में दरिंदगी, मुंह दबा एक घंटे तक दोनों ने की बर्बरता की हदें पार… छात्रा को होटल में बंधक बनाया गया। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, लेकिन होटल वालों को इसकी भनक नहीं लगी। इस पहलू पर पुलिस की तफ्तीश जारी है। वहीं, नाबालिगों को होटल में रूम देना भी सवालों के घेरे में हैं। होटल भी मानकों को दरकिनार कर चल रहा है। न

लखनऊ। दोनों ने मेरा रास्ता रोका और बैग छीनकर कार में डाल दिया। फिर जबरन कार में बैठाकर मारा-पीटा। माता-पिता की हत्या करने की धमकी देकर होटल के कमरे में ले गए। बारी-बारी से दोनों ने दुष्कर्म किया। एक घंटे तक बर्बरता करते रहे। मेरा मुंह दबाए रहे, जिससे चीखें बाहर न जाएं…। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार नाबालिग छात्रा ने पुलिस को दर्ज कराए बयान में इस तरह से आपबीती बयां की है। इसके मुताबिक, आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी तो वह डर गई और किसी से कुछ नहीं कहा। आरोपियों ने इसका फायदा उठाया। एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी न होने से बुधवार को पीड़िता के बयान नहीं कराए जा सके।

अब बृहस्पतिवार को बयान होंगे। अगवा करने के बाद कार में पीटते वक्त धमकाए जाने से पीड़िता दहशत में थी। ऐसे में आरोपी जो कहते रहे वह करती रही। यही वजह है कि फुटेज में वह आरोपियों के साथ होटल में जाते दिखी। वह डर और धमकी की वजह से विरोध नहीं कर पा रही थी। बयान में ये बातें भी उसने पुलिस को बताई हैं। उच्चाधिकारियों ने घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। विवेचक हर साक्ष्य जुटाने की कोशिश में हैं। स्वैब समेत अन्य चीजें फोरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है। डीएनए जांच भी होगी।

आरोपी पहले भी छात्रा का पीछा कर उसे परेशान करते रहे हैं। सोमवार दोपहर वह काफी देर पहले ही उसके स्कूल के आसपास पहुंच गए थे। जैसे ही छुट्टी हुई और छात्रा दिखी, वैसे ही उसे रोककर अगवा कर ले गए। साजिश के तहत पूरी घटना को अंजाम दिया गया। उधर, नाबालिग छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में लापरवाही बरतने वाले सरोजनीनगर थाने के अतिरिक्त निरीक्षक अनवर अहमद को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं, मुख्य आरोपी को जेल भेजा गया है, जबकि किशोर को बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल कराया गया है।

सरोजनीनगर निवासी 14 वर्षीय छात्रा सोमवार दोपहर स्कूल से निकली थी। इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला दानिश अपने 17 वर्षीय दोस्त के साथ मिलकर छात्रा को अगवा कर ले गया था। कृष्णानगर इलाके में स्थित होटल पैराडाइज शांति इन में बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। शाम साढ़े चार बजे पिता को वह रोते-बिलखते घर के पास मिली थी। पिता ने सरोजनीगर थाने पहुंचकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मामला कृष्णानगर थाना क्षेत्र का बताकर टरका दिया था। जब कृष्णानगर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि मामला सरोजनीनगर का क्षेत्र है।

उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के बाद सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज हुआ। डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में सरोजनीनगर के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अनवर अहमद की लापरवाही पाई गई है। इसलिए उन्हें निलंबित कर जांच कराई जा रही है। आरोपी दानिश को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया। पुलिस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की भी कवायद करेगी।

छात्रा को होटल में बंधक बनाया गया। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, लेकिन होटल वालों को इसकी भनक नहीं लगी। इस पहलू पर पुलिस की तफ्तीश जारी है। वहीं, नाबालिगों को होटल में रूम देना भी सवालों के घेरे में हैं। होटल भी मानकों को दरकिनार कर चल रहा है। न फायर एनओसी है और न ही फायर उपकरण। पुलिस होटल मालिक पर भी कार्रवाई की तैयारी में है।

एक अक्तूबर से आईएसबीटी दून में पार्किंग खत्म, अनुबंधित बसें बाहर जाएंगी


कार में जड़े थप्पड़...कमरे में दरिंदगी, मुंह दबा एक घंटे तक दोनों ने की बर्बरता की हदें पार... छात्रा को होटल में बंधक बनाया गया। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, लेकिन होटल वालों को इसकी भनक नहीं लगी। इस पहलू पर पुलिस की तफ्तीश जारी है। वहीं, नाबालिगों को होटल में रूम देना भी सवालों के घेरे में हैं। होटल भी मानकों को दरकिनार कर चल रहा है। न

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights