साहित्य लहर

व्यंग्य : राजनीति में कोई सगा नहीं होता

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

लोगों का मानना है कि राजनीति गंदी चीज है । उनका बिल्कुल सही मानना है । राजनीति जितनी मीठी लगती है, उससे हजार गुना कड़वी व जहरीली है । जिस तरह जहर को काले नाग अपने अंदर छुपा कर रखते हैं, ठीक वैसे ही राजनेता रखते हैं । सांप अपने दुश्मन को डसते हैं और राजनेता अपने अंध भक्तों को । युवा राजनीति में जाएं, खूब जाएं । अपना करियर चमकायें, लेकिन एक एक्सपर्ट सपेरा बनकर जाएं । नहीं तो राजनीति के शिकार बन जाएंगे ।

आप जिस वरिष्ठ राजनेता के भरोसे राजनीति में उठना चाहते हो । आपके उठने से पहले वही राजनेता आपके पर कतर देगा । और इससे भी उसका मन न भरा तो आपको मुर्गा समझकर मिर्च मसाला लगायेगा, फ्राई करेगा और खा जायेगा । लोग अपनी जाति बिरादरी के राजनेता को आंख बंद करके समर्थन करते हैं ।उसकी अच्छाई- बुराई बिल्कुल नहीं देखते । अगर अपवाद को छोड़ दें तो आपका सबसे बड़ा दुश्मन आपका वही नेता होता है । नेता कभी नहीं चाहता कि उसका समाज विकास करे । अगर विकास कर गया तो फिर नेता जी की आरती कौन उतारेगा ।

आप व्यक्तिगत फायदे के लिए या अपनी कुछ पहचान बनाने के लिए किसी राजनेता का समर्थन करते हैं, उसके अंधभक्त या चमचा बनते हैं, तब भी आप धोखा खा जाते हैं । इसका उदाहरण मैं आपको बाहर से बिल्कुल नहीं दूंगा । स्वयं की आपबीती सुनाता हूं । डा. संजय कुमार निषाद इस नाम को आजकल हर कोई जानता, पहचानता है । इनके पुत्र विधायक -सांसद हो चुके हैं और स्वयं उत्तर प्रदेश सरकार में मांस- मच्छी वाले मंत्री हैं । ये कुछ साल पहले पूर्वांचल से चले थे तब कुछ भी नहीं थे । अपने समाज की गरीबी- अशिक्षा का रोना रोया ।

अपने समाज के भोले-भाले युवाओं को मीठा- मीठा भाषण सुनाया । मैंने भी सुना और इनका भक्त बन गया । कई बार इनके कार्यक्रमों का हिस्सा बना, इनकी पार्टी व संस्था का सदस्य बना। इनके गुणगान में तमाम आर्टिकल लिखे और देश भर की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित करवाये । ये मुझ से प्रभावित हुए ।‘ बंदा काम की चीज है । मुफ्त में कलम घिसेगा ।’ जाते-जाते मुझे सलाह दे गये कि अपने नाम के पीछे से वर्मा हटाओ और निषाद लगाओ । जब कभी फोन करते तो पूछते, “कैसे हो बाबू”…

आजकल मैं इन्हें फोन मिलाता हूं पर मिलता नहीं, पत्र लिखता हूं तो कोई जवाब नहीं आता । मुझे ऐसा लगता है कि वो….।

दूसरा उदाहरण है अपने ही क्षेत्र के विधायक जीतेन्द्र वर्मा जी का । वैसे बेचारे अब विधायक नहीं हैं । पार्टी ने पांच साल के लिए घर बिठा रखा है । लॉकडाउन में इन्होंने खूब जनसेवा की उसीसे प्रभावित होकर मैंने इनके गुणगान में कई आर्टिकल लिखे और देशभर की पत्र पत्रिकाओं में छपवाये । इनके अधिकांश कार्यक्रमों में जाने लगा था । कुछ-कुछ परिचय भी हो गया । इनके चमचे सरकारी योजनाओं का खूब फायदा उठा रहे थे । सोचा मैं भी बहती गंगा में हाथ धो लूं । एक पानी की टंकी के लिए आवेदन कर दिया । मंजूर हुई, सूची में नाम भी आया । कई मित्रों ने देखा । एक साल तक राजनेतिक आश्वासन मिलता रहा । बाद में सफेद झूठ का पुलिंदा मिला । मैंने पता लगाया तो मालूम हुआ हमारा जनसेवक तो बारह-बारह हजार में.…..।

साथियों ! अगर आप किसी राजनेता का झंडा उठा रहे हैं तो मुफ्त में न उठायें । उसके समर्थक/ अंधभक्त भी न बने । अगर मुफ्त में कुछ करना चाहते हैं तो सच्ची वाली देश सेवा करो । भक्त बनना चाहते हो तो सच्चे वाले देशभक्त बनो । पुलिस में जाओ, फौज में जाओ । किसी भी क्षेत्र में जाओ । राजनीति में जाओ तो आंख बंद करके किसी पर भी विश्वास मत करो । चाहे वो आपकी जाति धर्म का ही क्यों न हो, क्योंकि राजनीति में कोई सगा नहीं होता।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

लेखक एवं कवि

Address »
संचालक, ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय | ग्राम रिहावली, डाकघर तारौली गुर्जर, फतेहाबाद, आगरा, (उत्तर प्रदेश) | मो : 9627912535

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights