सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी ने लगाया चिकित्सा शिविर
अशोक शर्मा
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अंतर्गत “आजादी का अमृत महोत्सव” जिस के तहत चिकित्सा शिविर सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी के द्वारा गांव चांदो में लगाया गया I
गया, बिहार। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अंतर्गत “आजादी का अमृत महोत्सव” पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है I जिसके तहत हर घर तिरंगा फहराने व लगाने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के द्वारा आम नागरिकों को तिरंगा के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करने का अभियान चलाया जा रहा है I
सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी के श्री एच. के. गुप्ता कमांडेंट महोदय के निर्देशानुसार सशस्त्र सीमा बल बीबीपेसरा के सहायक कमांडेंट श्री रामवीर कुमार के द्वारा गांव चांदौ में एमसीए प्रोग्राम का आयोजन कराया गया जिस के तहत चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामीणों का मुफ्त इलाज व उन्हें दवाइयों का वितरण किया गया I
एमसीए प्रोग्राम में 29वीं वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुमारी अंजू रानी जीडी मेडिकल ऑफिसर एवं डॉक्टर मेजर संदीप एम.के . रिटायर सहायक सेनानायक चिकित्सा अधिकारी के द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों का चिकित्सा इलाज करा गया एवं उनके द्वारा दवाइयों का भी वितरण किया गया। 205 ग्रामीणों ने अपना इलाज व दवाइयां प्राप्त कर इस प्रोग्राम के माध्यम से लाभान्वित हुए । साथ ही साथ उन्हें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रतीक जागरूक किया गया I
सहायक कमांडेंट श्री रामवीर कुमार के द्वारा गांव चांदौ में हर घर – घर जाकर तिरंगे के प्रति लोगों को जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है I तिरंगा फहराने के नियमों व उद्देश्यों को बताया जा रहा है I जिससे नागरिक अधिक से अधिक अपने घरों में तिरंगा झंडा लगा सके एवं राष्ट्रीय झंडे का महत्व समझ सके I
इस कार्यक्रम में देवानिया पंचायत मुखिया राजू यादव ,वार्ड सदस्य -सूर्यदेव माझी ,विकास- मित्र सरिता भारती ,टोला सेवक- प्रदीप कुमार एवं अन्य गणमान्य इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|