
सुनील कुमार माथुर
विश्व प्रसिद्ध बाबा रामदेवरा का मेला आरम्भ होने के साथ ही जोधपुर श्रध्दालुओ़ का आना आरम्भ हो गया हैं । देश के विभिन्न भागों से बाबा के श्रद्धालु जोधपुर पहुंच रहे हैं और मसूरिया स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में बाबा के दर्शन करने के बाद वे रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं ।
बाबा के भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है वही समाज सेवी लोगों ने बाबा के भक्तों के लिए जगह जगह चाय – निश्ते व भोजन की व्यवस्था की है जो पूरी तरह से निशुल्क है । बाबा रामदेव के भंडारे के तहत कायस्थ सभा भवन सर प्रताप स्कूल परिसर मै सत्संग मंडली चोपासनी हाउसिंग बोर्ड के भवनेश माथुर, मनीष माथुर ( सिंहपोल) हाल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड , पप्सा माथुर ( बैनागढ़ वा लै) हाल कुड़ी द्वारा पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरित की गई ।
Government Advertisement...
कानुगा हवैली नवचोकिया कोलरी कानूगा परिवार के सदस्य देशदीप माथुर एवम शिव गंगा परिवार ( फुलैराव ) के सदस्य विनोद ( श्याम ) माथुर व मुकेश माथुर ( गिरधारी ) द्वारा महिला जातरूओ को साडिया भेंट की गई । बाबा के भक्तों को बाबा की बीज के अवसर पर भी कानुगा परिवार नवचोकिया कायस्थ मोहल्ला कोलरी द्वारा महिला जातरूओ को साडिया भेंट की जाएगी ।
पुलिस विभाग कानून व व्यवस्था बनायें रखने में अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहा है । बाबा के जयकारें लगाते हुए जेबकतरे व उठाई गिरोह भी सक्रिय हो गया है और पुलिस उनकी धरपकड कर रही है । जोधपुर की सडके बाबा रामदेव जी के जय जयकार से गूंज रही है और भक्तिमय हो गया है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() | From »सुनील कुमार माथुरस्वतंत्र लेखक व पत्रकारAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
|---|









Nice
Nice article
Nice
Great work…
Good