महागठबंधन के सरदार, पलटुराम से होशियार : राणा

इस समाचार को सुनें...

महागठबंधन के सरदार, पलटुराम से होशियार : राणा, सत्ता के नशे मे मुंह में तिनका लगाये घूम रहे राजद के इन भेड़ियों की एक लम्बी -चौडी सूची है , कितनो का नाम गिनाया जाए ? अब राजद के सैकडों छोटे -बड़े नेता… #सतीश राणा (बाम बिचारक)

नीतीश के विकास रथ के पहिये तले बिहार का सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक तानाबाना लहुलुहान होकर जान की भीख मांग रहा है। १५ वर्षों के लालूराज की मरुभूमि में नीतीश नाम का पौधा खिला तो लोगों को लगा विकास पुरूष नाम से प्रचारित ये महाशय सब ठीक कर देंगे। बिहार की जनता सुशासन बाबु से बड़ी उम्मीद और भरोसे से ताक रहे थे। लेकिन बिहार के अंधेरे में जदयू + बीजेपी की विकास के जीरो वाट का ही बल्ब जल रहा था तो थोड़ा ही सही कुछ तो घोर अंधेरे मे उजाला की किरण दिखता था।

अब फिर जदयू + राजद के विकास की लुकाछिपी के बीच सूबे में लूट -खसोट हत्या-अपहरण -घूसखोरी जैसे अपराध खुलेआम बहुतायत मात्र में हो रहे हैं । हाँ , इसकी ख़बर मीडिया में दबाने की कला नीतीश ने भी बखूबी सीख ली है। आज सिक्के का एक ही पहलु प्रचारित और प्रकाशित हो रहा है ! सत्ता की भूख और भाजपा को जल्दी निपटने की सनक ने नीतीश को धृतराष्ट्र बना दिया।

नितिश कुमार सालों तक लालू के राजद विधायकों , मंत्रिओं , नेताओं को गलियाते हूए ,इनके दामन के दागों को गिन-गिन कर बताते रहे थे उससे कही ज्यादा लालू और उनका अनपढ़ परिवारिक कुनबा नितिश को गालिया रहा था ,जो अनेक सोशल साईटो मे साक्षात गलियाते हूए विडीओ मौजुद हैं वो आज भी सुधरे नही हैं वो आज सत्ता की लालच मे सब के सब नितिश के वफादार सैनिक बने हूए हैं “चोर चोरी से जाए तुम्बाफेरी से न जाए”।

सत्ता के नशे मे मुंह में तिनका लगाये घूम रहे राजद के इन भेड़ियों की एक लम्बी -चौडी सूची है , कितनो का नाम गिनाया जाए ? अब राजद के सैकडों छोटे -बड़े नेता नीतीश की विकास गंगा में डुबकी लगा रहे है, परन्तु जिसे गंगा समझने की भूल राजद वाले कर रहे है वो तो बरसाती नदी है! हमेशा राजनीति में भी कुछ नया नया कर बने -बनाये लीक पर चलने और घिसे पिटे दागदार चेहरों को कंधे पर चढा कर आगामी चुनावी सफर तय करने में बार बार आंशिक तौर पर सफल हो रहे नितिश को आप देखेंगे जैसा इनका इतिहास रहा हैं।

नितिश के बाद मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे लालू के अनपढ परिवार के किसी सदस्य को मुख्यमंत्री नही बनने देंगे लेकिन अपने प्रधान मंत्री बनने का सपना देख रहे नीतीश ,लालू के भ्रष्ट -दागी लोगों के साथ अपने महाठगबंधन बना प्रधानमंत्री बनने के लिए आतुर हैं. इनके जैसे देश के अनेक पार्टीओ के नेता बगुला पक्षी की तरह प्रधान मंत्री की कुर्सी पर नजर ज़माये बैठे हैं ये नितिश के लिए दिवास्वपन ही साबित होगा, इसके अनेक कारण हैं।


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

महागठबंधन के सरदार, पलटुराम से होशियार : राणा, सत्ता के नशे मे मुंह में तिनका लगाये घूम रहे राजद के इन भेड़ियों की एक लम्बी -चौडी सूची है , कितनो का नाम गिनाया जाए ? अब राजद के सैकडों छोटे -बड़े नेता... #सतीश राणा (बाम बिचारक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights