एस.एस.बी. कालापहाड़ द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन

एस.एस.बी. कालापहाड़ द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन, इटवा के टाइगर फुटबॉल क्लब टीम और बलिया फुटबॉल क्लब (डुमरिया) के बीच मुकाबला हुआ इटवा की टीम ने बलिया की टीम को 3-1 के अंतर से पराजित कर दिया! पढ़ें गया से देवभूमि समाचार के वरिष्ठ संवाददाता अर्जुन केशरी की रिपोर्ट-
एस. एस. बी. कालापहाड़ द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन पर टाइगर फुटबॉल क्लब इटवा,नविनगर(औरंगाबाद) ने बलिया फुटबॉल क्लब डुमरिया(गया) टीम को सेमीफाईनल मे 3-1 से हराया!
गया, बिहार। नबीनगर प्रखंड के एस एस बी कालापहाड़ कैम्प के द्वारा रविवार को टंडवा के नक्सल प्रभावित सुढ़ना ग्राऊंड मे फुटबॉल मैच हुआ जिसमे नबीनगर प्रखंड के टाइगर फुटबॉल क्लब इटवा और बलिया फुटबॉल क्लब (डुमरिया) के बीच सेमीफइनल मुकाबला हुआ!
29वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर कंपनी कमांडर लोकेश कुमार की अगुवाई मे सेमीफाईनल मैच खेला गया! मैच का उद्धघाटन रामनगर पंचायत के मुखियापति श्री रामविजय सिंह ने किया! कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति चन्दन कुमार, पिंटू सिंह, सामाजिक कार्यकर्त्ता विनोद कुमार सोनी,ओमकार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संतोष सिंह, रमेश सिंह समेत अन्य ग्रामीण जनता मौजूद थें!
इटवा के टाइगर फुटबॉल क्लब टीम और बलिया फुटबॉल क्लब (डुमरिया) के बीच मुकाबला हुआ इटवा की टीम ने बलिया की टीम को 3-1 के अंतर से पराजित कर दिया! इस अवसर पर कंपनी कमांडर लोकेश कुमार ने दोनों टीमों के कप्तान और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी!
उन्होंने कहाँ की दोनों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है! खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है,खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है! खेल हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का कार्य करता है!
देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।