रन फ़ॉर योगा कार्यक्रम का आयोजन
योग विज्ञान विभाग करेगा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन, तैयारियां शुरू
विश्वविद्यालय के सिमकनी खेल मैदान में आयोजित होगा ‘योग उत्सव’
योग विज्ञान विभाग,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा द्वारा 21 मई से 21 जून तक संचालित 29 वें दिन आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के उद्देश्य से रन फ़ॉर योग का आयोजन किया।
रन फ़ॉर योग को सीडीओ श्री नवनीत पांडेय जी व ए डी एम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षक व शिक्षक डॉ गिरीश अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ भैसोड़ा,डॉ अजित तिवारी,पीताम्बर प्रसाद सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
आओ हम सब योग करें अभियान के तहत योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर 21 मई 21 जून तक जारी निःशुल्क योग शिविरों का कल विश्वविद्यालय के सिमकनी मैदान में समापन होगा। सम्पूर्ण अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के समस्त संस्थान, विभाग विद्यालय, एवं नगरवासी एक साथ सिमनकी मैदान में योगाभ्यास करेंगें।
योग विज्ञान विभाग 21 जून भव्य बनाने हेतु तैयारियां कर रहा है। योग विज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के मध्येनजर योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें योग दिवस की तैयारियों पर मंथन किया गया और तय किया गया कि मंच में प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में योग विज्ञान विभाग की छात्राएं दीपिका पुनेठा, बबीता सुप्याल, लता, आरती कनवाल, अंजलि, पारुल, कोमल, हिमंती, प्रियंका मौजूद होंगी।
योग विभाग की छात्रा स्वेता पुनेठा मुख्य उद्घोषक के रूप में मंच में होंगी। इसके अतिरिक्त अन्य छात्र-छात्राएँ योग- स्वयंसेवक के रूप में मैदान में उपस्थित होंगे। वहीं सिमकनी मैदान को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हेतु सजाया जा रहा है।