राजद के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद का किया प्रदर्शन
चन्दन कुमार
डोभी, गया। आर आर बी ,एन टी पि सि को लेकर छात्रों द्वारा बिहार बंद किया गया जिसका समर्थन राजद कार्यकर्ताओं ने किया। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने बताया कि भाजपा की सरकार तानाशाह सरकार बन गई है ।और छात्र, युवा को नौकरी देना ही नहीं चाहती है।
जब छात्र युवा अपना अधिकार के लिए आंदोलन शांति पूर्वक करते है तब उसपर पुलिस से छात्र के ऊपर दवाव दिया जा रहा हैं।, एव युवा को पिटवाकर FIR करवाती है।
इसको लेकर हम लोग आज डोभी में छात्र को समर्थन दिए और सरकार से मेरा मांग है की छात्र युवा पर FIR हुआ है उसको आपस ले और छात्र युवा को बहुत जल्द NTPC, RRB के पद को भरने का काम करे। नहीं तो आगे बहुत बड़ा आंदोलन होगा।
इस मौके पर छात्र प्रखंड अध्यक्ष अनुज यादव,छात्र राजद जिला अध्यक्ष रवि यादव, युवा प्रखण्ड विजय यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष चौधरी और रवि प्रकाश यादव, पवन नेगी, जाप नेता संतोष लाल यादव, पवन कुमार, दुखरन, सदाम सेख जिला उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव के द्वारा बिहार बंद में पुर्ण रूप से समर्थन किया गया।एवम राजद के सभी छात्र ने बिहार बंद में शामिल रहे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »चन्दन कुमारसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार) | Mob : 8102672644Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|