बढती मंहगाई, रोती जनता

सुनील कुमार माथुर
देश की जनता जिस वक्त मंहगाई की मार झेल रही है ऐसे वक्त कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस को बढती मंहगाई से कोई लेना देना नहीं हैं…
पिछले कुछ वर्षो से देश में मंहगाई जिस रफ्तार से बढी हैं उसने सारे रेकार्ड तोड डाले । कोरोना काल से मंहगाई की रफ्तार जिस तेजी से बढी वह थमने का नाम भी नही ले रही हैं । हर रोज सब्जियों , खाध तेलों , गेहूं , आटा , दूध , दालों के दाम बढ रहे हैं और कोई भी राजनैतिक दल विरोध नही कर रहा है । मंहगाई की मार तो सता पक्ष के लोगों पर भी पड रही है फिर भी विरोध न करना चिंता जनक बात लग रही है।
कांग्रेस पार्टी नौटंकी कर रही है। देश की जनता जिस वक्त मंहगाई की मार झेल रही है ऐसे वक्त कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा चल रही है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस को बढती मंहगाई से कोई लेना देना नहीं हैं । हर पार्टी मौन है । जिस रफ्तार से मंहगाई बढ रही है उस रफ्तार से जनता का वेतन नहीं बढ रहा है । नतीजन आर्थिक स्थिति डावांडोल हो रही हैं।
अपने आपको लोक कल्याणकारी सरकार कहने वाली राज्य व केन्द्र सरकार भी मौन हैं । अपनी सुख सुविधाओं की खातिर हमारे जनप्रतिनिधि भी मूक बधिर बन बैठे हैं । रसोई गैस के दामों में भारी बढोतरी होती है लेकिन आज दिन तक सरकारों ने मंहगाई को रोकने के लिए कुछ भी नही किया । आखिर जनता कब तक मंहगाई की मार झेलती रहेगी और यूं ही रोती रहेगी।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमार माथुरस्वतंत्र लेखक व पत्रकारAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice article
Nice article
Nice article
Nice article