
गणतंत्र दिवस : मदरसे में फहराया इस्लामिक झंडा, दो गिरफ्तार… बताया जा रहा है कि झंडे को आसिफ ने फहराया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इस्लामिक झंडे का वायरल वीडियो देखकर लोगों ने नाराजगी…
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तिरंगे की जगह मदरसे में इस्लामिक झंडा लहरा दिया गया। स्थानीय लोगों में से किसी ने इसका वीडियो बनाकर इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। आनन-फानन में सुबेहा पुलिस और हैदरगढ़ तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। इसके बाद झंडे को नीचे उतरवाया गया।
पुलिस ने हाफिज मोहम्मद सोहराब और मोहम्मद तफ्सील तबरेज निजामुद्दीन रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के प्राइवेट मदरसे का है। यहां गणतंत्र दिवस पर तिरंगा की जगह इस्लामिक झंडा फहराया गया। इसके बाद बकायदा बच्चों को मिठाई भी बांटी गई। लोगों के विरोध करने पर कहा गया कि उनके धर्म में तिरंगा झंडा नहीं फहराया जाता है।
बताया जा रहा है कि झंडे को आसिफ ने फहराया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इस्लामिक झंडे का वायरल वीडियो देखकर लोगों ने नाराजगी जताई है। साथ ही लोगों ने पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल पर मामले की शिकायत की है। वहीं, मदरसे के हाफिज के बेटे सहिबान ने बताया कि यह मदरसा पिछले 15 वर्षों से चल रहा है।
26 जनवरी की सुबह आठ बजे अपना धार्मिक झंडा फहराया है। सहिबान ने कहा कि हमारे यहां राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया जाता है, न ही कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम किए जाते हैं। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया, “एक मौलवी साहब ने अपने प्राइवेट मदरसे में जबरदस्ती तिरंगे की जगह इस्लामिक झंडा का लहरा दिया है।
इस मामले में केस दर्ज किया गया है। साथ ही मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
उत्तराखण्ड रोडवेज में आर-पार की लड़ाई, यूपी की बस में यात्रा को मजबूर
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देहरादून : फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर RIMC में लिया दाखिला