माता नंदा-सुनंदा की भव्य शोभायात्रा से भक्तिमय हुआ रानीखेत
भुवन बिष्ट
रानीखेत। देवभूमि उत्तराखण्ड में आजकल मां नंदा सुनंदा के जयकारे से गुंजायमान हो रहे अनेक क्षेत्रों में नंदा महोत्सव की धूम मची हुई है,और भव्य शोभायात्रा के माँ नंदा सुनंदा की विदाई आज हुई। पिछले वर्ष से वैश्विक महामारी कोरोना ने सभी आयोजनों पर विराम लगा दिया था किन्तु अब स्थिति सामान्य होने पर कोविड गाईडलाइन के अनुसार नंदा महोत्सव का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में इस समय हो रहे हैं।
कोरोना के कारण नंदा महोत्सव आयोजन समितियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आनलाईन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।देवभूमि उत्तराखंड की आराध्य देवी माता नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा नगर में निकाली गई। इससे पूर्व मंदिर परिसर में मां नंदा-सुनंदा को पूजन अनुष्ठान के साथ भोग लगाया गया, तथा माता नंदा सुनंदा का प्रसाद वितरण किया गया।
माता नंदा सुनंदा के विसर्जन से पूर्व रानीखेत में माता नंदा सुनंदा की शोभा यात्रा भजन व जयकारों के साथ जरूरी बाजार, रोडवेज बस स्टेशन, सदर बाजार,गांधी चौक,सुभाष चौक ,शिवमंदिर मार्ग होते हुए पुनः नंदा परिसर जरूरी बाजार होकर विसर्जन स्थल के लिए रवाना हुई।
माँ नंदा- सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा से रानीखेत में भक्तिमय वातावरण हो गया। इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण कोविड नियमों के अनुसार स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को शोभा यात्रा में शामिल नहीं किया गया। मां की इस दौरान स्थान-स्थान पर अपने घरों से निकल महिलाओं ने मां नंदा -सुनंदा के ऊपर अक्षत फूल चढा़ कर उन्हें विदाई दी। शोभा यात्रा में बडी़ संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।