साहित्य लहर

वर्षा

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

काले -काले बादल,
दूर देश से आते हैं ।
पानी खूब बरसाते हैं ।।

चम-चम बिजली चमके,
मेंढ़क टर्रा के टेर लगाते हैं ।
पक्षी जोर-जोर से शोर मचाते हैं ।।

चारों ओर छा जाती हरियाली,
मिट्टी सौंधी खुशबू देती है ।
ताल-तलैया, नदी-पोखर मुस्काती हैं।।

कीचड़- कीचड़ होता चहुंओर,
थोड़ी परेशानी तो आती है ।
वर्षा नवजीवन दे जाती है ।।

बुझती सब की प्यास,
छम -छम बूंदें बरसती हैं ।
काली-पीली छतरियां खुलती हैं ।।

आसमान में इंद्रधनुष निराला,
गली में कागज की नाव चलती है ।
सबकी खाली गगरी भरती है ।।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

लेखक एवं कवि

Address »
संचालक, ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय | ग्राम रिहावली, डाकघर तारौली गुर्जर, फतेहाबाद, आगरा, (उत्तर प्रदेश) | मो : 9627912535

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights