पहले ही दिन रेलवे कर्मचारी खफा, देहरादून में प्रदर्शन…

इस समाचार को सुनें...

पहले ही दिन रेलवे कर्मचारी खफा, देहरादून में प्रदर्शन… देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल के बीच शुरू हुई सेमी हाइस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की प्रतीक्षा सूची लगातार बढ़ती जा रही है। पहले दिन ट्रेन की सभी सीटें फुल रहीं।

देहरादून। देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का दून और नई दिल्ली के बीच नियमित संचालन सोमवार से शुरू हो गया। वंदे भारत एक्सप्रेस सात जून तक पूरी तरह पैक है। ट्रेन में वेटिंग भी लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार सुबह छह बजे देहरादून रेलवे स्टेशन पर एक नया एनाउंसमेंट हो रहा था। यह वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए था।

वंदे भारत एक्सप्रेस ने सुबह 6:59 पर एक सिटी बजाई जो यात्रियों को दरवाजे से दूर होने के लिए थी। 30 सेकेंड बाद ही एक साथ दरवाजे खुद बंद भी हो गए। ठीक सात बजे ट्रेन देहरादून से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। साफ-सुथरी वंदे भारत एक्सप्रेस अन्य ट्रेनों से बिल्कुल अलग दिख रही थी। ट्रेन में बैठ रहे यात्रियों के चेहरे पर भी अलग ही मुस्कान थी।

मेरठ जा रहीं अनन्या ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम सुना था, आज सफर कर रही हूं, अच्छा लग रहा है। आनंद विहार जा रहे रोहित रोहन ने बताया कि वह उत्तराखंड घूमने आए थे, वापसी के लिए ट्रेन चेक कर रहे थे, उसमें वंदे भारत भी दिख रही थी तो तत्काल टिकट बुक कर लिया, यह आरामदायक है।

वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर पहले दिन ही प्रदर्शन भी हुआ। नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के पदाधिकारियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस में लोको पायलट टीम दिल्ली से होने पर नाराजगी जताते हुए रेलवे ट्रेक पर विरोध प्रदर्शन किया। नरमू देहरादून शाखा सचिव उग्रसेन सिंह ने कहा कि जब देहरादून में एक्सप्रेस की प्राइमरी मेनटेंस हैं तो हमारे लोको पायलेट से ही संचालन कराया जाए।

केंद्र से एक्सप्रेस के संचालन के लिए जो व्यवस्था बनाई है, उसके हिसाब से संचालन का जिम्मा देहरादून को दिया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहले ही दिल्ली के कर्मचारियों के पास दून के मुकाबले 40 फीसदी अधिक गाड़ियों के संचालन की जिम्मेदारी है। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस व्यवस्था को जल्द सही नहीं किया गया तो नरमू आंदोलन तेज करेगी।

देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल के बीच शुरू हुई सेमी हाइस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की प्रतीक्षा सूची लगातार बढ़ती जा रही है। पहले दिन ट्रेन की सभी सीटें फुल रहीं। जबकि अगले कुछ दिनों के लिए ट्रेन पूरी तरह पैक हो चुकी है। देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस की सभी सीटें सात जून तक के लिए बुक हो गई हैं। सुबह सात बजे दून से निकली ट्रेन 11:45 पर आनंद विहार पहुंची। दून से इस ट्रेन का संचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के सभी छह दिन किया जाएगा।

दिल्ली में खड़ी कार का देहरादून में चालान, सच्चाई देख पुलिस हैरान…


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

पहले ही दिन रेलवे कर्मचारी खफा, देहरादून में प्रदर्शन... देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल के बीच शुरू हुई सेमी हाइस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की प्रतीक्षा सूची लगातार बढ़ती जा रही है। पहले दिन ट्रेन की सभी सीटें फुल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights