कविओं ने राष्ट्रीय एकता से ओत-प्रोत कविताओं से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

कविओं ने राष्ट्रीय एकता से ओत-प्रोत कविताओं से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध, कवि सम्मेलन में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, नैनीताल, बिहार, अल्मोड़ा सहित देश भर से 18 आमंत्रित कवि – कवियित्री अपनी भागीदारी निभाई। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि पुरूषोत्तम तिवारी थे व अध्यक्षता श्रीमती शशि ओझा ने की। #कार्यालय संवाददाता
जोधपुर। बाल प्रहरी और बाल साहित्य संस्थान, अल्मोड़ा उत्तराखंड के तत्वावधान में गूगल मीट पर आयोजित आनलाईन कविता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें जोधपुर के साहित्यकार सुनील कुमार माथुर भी अपनी सहभागिता निभाई।
इस आनलाईन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में डा भगवती पनेरू, श्रीमती अनिता गंगाधर, श्रीमती सरोजनी कुकरेती, सुनील कुमार माथुर, कृपाल सिंह, श्रीमती पुष्प लता जोशी, डा सतीश चन्द्र भगत, श्रीमती रुपा राय, श्रीमती संगीता गुप्ता, श्रीमती शशि त्यागी, श्याम पलट पांडेय सहित 18 आमंत्रित कवि – कवियित्रियों ने कविता पाठ कर वाह – वाह बटोरी और राष्ट्रीय एकता से ओत-प्रोत रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कवि सम्मेलन में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, नैनीताल, बिहार, अल्मोड़ा सहित देश भर से 18 आमंत्रित कवि – कवियित्री अपनी भागीदारी निभाई। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि पुरूषोत्तम तिवारी थे व अध्यक्षता श्रीमती शशि ओझा ने की। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र पाल सिंह ने किया। अंत में बाल साहित्य संस्थान के सचिव उदय किरौला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।