***
राष्ट्रीय समाचार

कवि हृदय श्वेता माथुर की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन

सुनील कुमार माथुर

यह मानव जीवन परमात्मा का दिया हुआ अनोखा उपहार है । अतः जितना हो सके उतना इसे मानव कल्याण के लिए लगाईये । इस नश्वर संसार में आना – जाना तो लगा ही रहता हैं चूंकि हम तो उस परमात्मा की कठपुतलियां है वह जैसा नचाता है वैसा ही नाचना पडता हैं ‌ । इस संसार में आये ही है तो फिर ऐसा कार्य कीजिए कि हमारे जाने के बाद भी जनता हमें अपने नाम , पद , प्रतिष्ठा से नही अपितु हमारे व्यक्तित्व के कारण याद करे ।

२५ जनवरी २०२२ का दिन वह क्रूर दिन था जब एक कवि हृदय की नारी कवियत्री , कुशल गृहणी , मिलनसार , हंसमुख स्वभाव व व्यक्तित्व की धनी श्रीमती श्वेता माथुर पत्नी गौरव मदन माथुर इस नश्वर संसार को छोडकर परलोक सिधार गई । वे ४७ वर्ष की थी तथा कुछ समय से बीमार थी ।

स्व० श्वेता माथुर ने अपने जीवन काल को जिस मस्ती आनंद के साथ जिया वह अपने आप में आदर्श जीवन जीने की कला है । उसने अपने जीवन में एक – एक क्षण को सेवा के कार्य में लगाया और किसी जरुरतमंद की सेवा की तो उस सेवा का पता अपने दूसरें हाथ को भी नहीं लगने दिया । चूंकि माता श्रीमती मनोरमा माथुर व पिता ईजिनयर सुरेन्द्र कुमार माथुर व सेवाभावी परिवार में पली स्व० श्वेता माथुर को जन्म से ही आदर्श संस्कार मिले जिसे उसने अपने जीवन के अंतिम समय तक निभाया ।

स्व० श्वेता माथुर ने कभी भी किसी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझा । बस करना हैं तो फिर हंसते हुए करो , रोते हुए क्यों करना । कवि हृदय की होने के कारण जब मन होता तब सुन्दर – सुन्दर कविता लिख डालती । उसे नृत्य – संगीत , पेंटिग , चित्रकला का भी बेहद शौक था । उसने स्कूली शिक्षा सै़ट पैक्टिक स्कूल से प्राप्त की तथा कॉलेज स्तर की शिक्षा जोधपुर पोलीटेक्निक कालेज से प्राप्त की ।

जो भी श्वेता के संपर्क में आया वह उसकी सादगी , स्नेहिल मुस्कान व आत्मीयता का कायल हो गया । उन्होंने धैर्य से लेखन को एक धार दी । ऐसी धार जिसमे मौलिकता और समर्पण एक होकर झिलमिलाते है । उसने शब्दो को इस तरह से पिरोया कि साहित्य जगत धन्य हो गया ।

आपकी सादगी , शालीनता , सहृदयता एवं सहिष्णुता वास्तव में हमें सतत् प्रेरित करती रहेगी । आपकी कार्यशैली , व्यवहार कुशलता , सकारात्मक सोच , दूरदर्शिता , समर्पण का भाव वंदनीय व सराहनीय था, उसका जीवन एक खुली किताब की तरह था । क्रोध से तो वह कोसो दूर थी । धर्म कर्म ही जीवन का मूल मंत्र था ।

वह तो सादा जीवन और उच्च विचारों की धनी थी । वे अपने पीछे दो पुत्रियां व भरा पूरा परिवार छोड गई है उसके निधन से साहित्य जगत व समाज सेवा के क्षेत्र में जो अपूर्णीय क्षति हुई है उसकी पूर्ति करना असंभव है। कायस्थ समाज के अनेक संगठनों , साहित्यकारो और समाज सेवियों ने स्व० श्वेता माथुर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

सुनील कुमार माथुर

लेखक एवं कवि

Address »
33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights