कविता : सूरज डूब गया
राजीव कुमार झा
थोड़ी देर में
सितारों की
टिमटिमाहट से
आकाश भर जाएगा
चांद नदी के किनारे
आकर
सबको यहां बुलाएगा
झिलमिल रोशनी में
जंगल से
गुजरता रास्ता
तालाब के पास जाकर
ठहर गया
आधी रात के बाद
हवा चुप हो गई
सब गहरी नींद में
सो गये
हम तुम्हारी यादों को
लेकर
रोज जगेंगे
शाम के रास्ते में
ध्रुव तारे को निहारते
अपने घर आने से पहले
सबको पुकारेंगे
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From » राजीव कुमार झा कवि एवं लेखक Address » इंदुपुर, पोस्ट बड़हिया, जिला लखीसराय (बिहार) | Mob : 6206756085 Publisher » देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
👉 यदि आप चाहें तो देवभूमि समाचार से सोशल मीडिया में भी जुड़ सकते हैं, जिससे संबंधित लिंक नीचे दिये गये हैं।