रक्षा-बंधन

रक्षा-बंधन, मम्मी- पापा,दादा- दादी, देख -देख,खुश होते l उनको फिर आशीष वे देते, सपने पूरे करते ll प्यार नहीं निर्भर उत्सव पर, रिश्ता यह अलबेला l खुशियां बांटो दुनिया में, यह चार दिनों का मेला ll #सत्यवती आचार्य, चंडीगढ़
राखी का उत्सव है आया ,
खुशियाँ ढेरों लाया l
खुश होकर, भैया को देखो,
क्या- क्या लेकर आया ll
बहना भी आगे बढ़-चढ़ कर,
क्या-क्या करती दिखती l
घर को सजा- धजा कर फिर वह,
खुद भी सजती -धजती ll
मम्मी- पापा,दादा- दादी,
देख -देख,खुश होते l
उनको फिर आशीष वे देते,
सपने पूरे करते ll
प्यार नहीं निर्भर उत्सव पर,
रिश्ता यह अलबेला l
खुशियां बांटो दुनिया में, यह
चार दिनों का मेला ll
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है। पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।
यदि आप भी देवभूमि समाचार से जुड़ना चाहें तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और देवभूमि समाचार के साथ जुड़कर अपनी रचनायें भेज सकते हैं।