साहित्य लहर
कविता : मन की बात
सुनील कुमार माथुर
मेरे प्यारें देशवासियों सुन लों मेरे मन की बात
अगर जीवन में सफलता को पाना है तो
कडी मेहनत करनी होगी
नकल करने की प्रवृति को छोडना होगा
कानून – कायदों का पालन करना होगा
नारी जाति का सम्मान करना होगा
मेरे प्यारें देशवासियों सुन लो मेरे मन की बात
जीवन को संवारिये
नम्रता और विनम्रता को जीवन में अपनाइये
आदर्श संस्कारों को जीवन में आत्मसात कीजियें
बच्चों की दूसरों से तुलना करना छोडियें
उन्हें हिरण की तरह कुचाले भरने दीजिये
अपनी प्रतिभा को अपने ढंग से
निखारने दीजिये
मेरे प्यारें देशवासियों सुन लो मेरे मन की बात
अहंकार का त्याग कीजिये और
सहनशीलता, संयम व धैर्य को
अपने जीवन में अंगीकार कर
एक नये भारत का नव निर्माण कीजिये
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमार माथुरस्वतंत्र लेखक व पत्रकारAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice
Nice
Nice