साहित्य लहर

कविता : गोवर्धन गिरधारी

कविता : गोवर्धन गिरधारी… धरा पर पधारों आप फिर से घनश्याम, बिगड़ रहीं है धीरे-धीरे समय की चाल। हम सब को गोपाल करों आप निहाल, इन गायों का देखों हो रहा है बुरा हाल।। घमण्डियों का घमण्ड किया चकनाचूर, शरणार्थी की रक्षा आपनें की है ज़रूर। उॅंगली पर धारण किया गोवर्धन पहाड़, बखान आपकें पढ़ें और सुनें है भरपूर।। #गणपत लाल उदय, अजमेर (राजस्थान)

आज पूज रहा है आपको सारा-संसार,
मौज और मस्ती संग मना रहा त्यौहार।
कभी बनकर आऍं थे आप राम-श्याम,
कई देत्य-दुष्टों का आपने किया संहार।।

रघुकुल नन्दन आप ही गिरधर गोपाल,
घर घर में सजावट गोबर गोवर्धन द्वार।
जीवन में भर दो हमारे खुशियां अपार,
पहना रहें है हम आपको फूलों के हार।।

धरा पर पधारों आप फिर से घनश्याम,
बिगड़ रहीं है धीरे-धीरे समय की चाल।
हम सब को गोपाल करों आप निहाल,
इन गायों का देखों हो रहा है बुरा हाल।।

घमण्डियों का घमण्ड किया चकनाचूर,
शरणार्थी की रक्षा आपनें की है ज़रूर।
उॅंगली पर धारण किया गोवर्धन पहाड़,
बखान आपकें पढ़ें और सुनें है भरपूर।।

अत्याचार‌ व भ्रष्टाचार हो रहा सब और,
इन पापियों के पाप से बढ़ रहा है शोर।
संकट हरो मुरलीधर जगत पालन-हार,
जिंदगी ‌को दें जाओ खुशियों की भोर।।

बच्चों में स्क्रीन की बढ़ती लत एक गंभीर समस्या


कविता : गोवर्धन गिरधारी... धरा पर पधारों आप फिर से घनश्याम, बिगड़ रहीं है धीरे-धीरे समय की चाल। हम सब को गोपाल करों आप निहाल, इन गायों का देखों हो रहा है बुरा हाल।। घमण्डियों का घमण्ड किया चकनाचूर, शरणार्थी की रक्षा आपनें की है ज़रूर। उॅंगली पर धारण किया गोवर्धन पहाड़, बखान आपकें पढ़ें और सुनें है भरपूर।। #गणपत लाल उदय, अजमेर (राजस्थान)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights