कविता : चिड़िया रानी
कविता : चिड़िया रानी, क्यों हमसे तुम डरती हो डाली ऊपर रहती हो हम चाहें तुमको छू लेना अच्छी इतनी लगती हो। चूं-चूं करते बच्चे तेरे तुझको रहते हैं घेरे उनकी खातिर दूर-दूर तक कितने लेती हो फेरे। आज़मगढ़ से कविता नन्दिनी की कलम से…
चिड़िया रानी आना तुम
मीठा गीत सुनाना तुम
पंख तुम्हारे सुंदर प्यारे
फैलाकर दिखलाना तुम।
प्यार तुम्हें करते हैं हम
घबराना तुम कभी नहीं
आस-पास हम जहांँ कहीं हो
तुम भी रहना यहीं-कहीं।
क्यों हमसे तुम डरती हो
डाली ऊपर रहती हो
हम चाहें तुमको छू लेना
अच्छी इतनी लगती हो।
चूं-चूं करते बच्चे तेरे
तुझको रहते हैं घेरे
उनकी खातिर दूर-दूर तक
कितने लेती हो फेरे।
तेरे बच्चों जैसे हम भी
भोले भाले प्यारे हैं
हम भी अपनी मम्मी के
प्यारे, लाल, दुलारे हैं।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
हिन्दी समाचार पोर्टल में पत्रकारों के समाचारों और आलेखों को सम्पादन करने के बाद प्रकाशित किया जाता है। इस पोर्टल में अनेक लेखक/लेखिकाओं, कवि/कवयित्रियों, चिंतकों, विचारकों और समाजसेवियों की लेखनी को भी प्रकाशित किया जाता है। जिससे कि उनके लेखन से समाज में अच्छे मूल्यों का समावेश हो और सामाजिक परिवेश में विचारों का आदान-प्रदान हो।
टीम के द्वारा देश-प्रदेश की सूचना और जानकारियों का भी प्रसारण किया जाता है, जिससे कि नई-नई जानकारियां और सूचनाओं से पाठकों को लाभ मिले। समाचार पोर्टल में हर प्रकार के फीचरों का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें महिला, पुरूष, टैक्नोलॉजी, व्यवसाय, जॉब अलर्ट और धर्म-कर्म और त्यौहारों से संबंधित आलेख भी प्रकाशित किये जाते हैं।
देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है। पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।