जन अधिकार युवा परिषद का प्रखंड उपाध्यक्ष बने पिंटू यादव

चन्दन कुमार
गया ,बाराचट्टी। जन अधिकार युवा परिषद का प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर जी के अध्यक्षता में आज यूवा परिषद् जिला अध्यक्ष संतोष लाल यादव और आईटी सेल एवं सोशल मीडिया का जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में
आज बोधगया के महामाया होटल में मंथन एवं प्रशिक्षण शिविर के दौरान पिंटू यादव को बाराचट्टी प्रखंड का उपाध्यक्ष बनाया गया साथ ही दानवीर जी ने बधाई देते हुए उन्होने कहा कि आपको पार्टी के जिमेदारियां दिया जा रहा है।
उसको निष्ठा पूर्वक से काम कीजिए और पार्टी को मजबूत किजिए साथ। इस मौके पर बाराचट्टी के छात्र परिषद प्रखंड अध्यक्ष , राजेंद्र कुमार, युवा परिषद मोहनपुर प्रखण्ड अध्यक्ष रौशन यादव,
आईटी सेल एवं सोशल मीडिया डोभी प्रखंड अध्यक्ष बब्लू यादव, दिलीप कुमार, यूवा परिषद् डोभी प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र यादव, एवं सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »चन्दन कुमारसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार) | Mob : 8102672644Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|