कलम का कमाल

सुनील कुमार माथुर
कलम जिस तरह से झुक कर चलती हैं और श्रेष्ठ लेखन करती हैं ठीक उसी तरह से इस नश्वर संसार में मनुष्य को चलना चाहिए । यह कलम का ही कमाल हैं कि वह जितना झुक कर चलती हैं उतना ही श्रेष्ठ लेखन करती हैं चूंकि उसका झुकाव हमें नम्रता व विनम्रता का पाठ पढाती हैं । जीवन उसी का सफल हो पाता हैं जो दूसरों को प्यार – स्नेह व ममता बढता हैं । जीवन में सफलता और असफलता हर किसी के साथ चलती ही रहती हैं लेकिन कभी भी असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए । हर असफलता में सफलता छिपी रहती हैं ।
कलम का ही यह कमाल हैं कि वह इंसान को वाणी पर नियंत्रण रखना सिखलाती है । चूंकि हम वही तो लिखते हैं जो हम सोचते है । अतः कलम हमें यह सीख देती हैं कि सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगें बढना और मन – मस्तिष्क में अच्छे विचारों का मंथन करें । आप अच्छा सोचेगे अच्छा बोलेगे तभी तो अच्छा लिख पायेंगे । कलम तो बस आपके विचारों को लेखनी के माध्यम से जन – जन तक पहुंचाने का नेक कार्य करती हैं ।
अतः जीवन में कभी भी किसी कि भावना को ठेस न पहुंचायें और न ही किसी का बुरा सोचें । जब आपके विचार श्रेष्ठ होंगे तभी तो आप श्रेष्ठ लेखन कर पायेंगे । झुककर चलने में ही महानता है । जिस तरह से कलम झुक कर चलती हैं और श्रेष्ठ लेखन करती हैं ठीक उसी प्रकार फलदार वृक्ष भी फलों के पकने पर झुक जातें है । यहीं कारण है कि हम रसीले फलों को आसानी से तोड कर उनका आनंद ले पाते हैं ।
जो इस नश्वर संसार में जितना झुकता है उतना ही महान् कहलाता है चूंकि कलम और फलों से लदी झुकी हुई डाल हमें यह प्रेरणा देती हैं कि इंसान को अंहकार , घमंड , ईर्ष्या छल कपट का त्याग कर हमेशा नम्रता व विनम्रता के साथ व्यवहार करना चाहिए । चूंकि ऐसा करने से ही हमारे आपसी संबंधों में मधुरता आती हैं और वे पहले से भी अधिक मजबूत बनते हैं ।
जो इंसान नम्रता व विनम्रता के साथ व्यवहार करता हैं समाज में वहीं व्यक्ति अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकतें है । जहां नम्रता व विनम्रता हैं वहां अंहकार , घमंड , ईर्ष्या छल कपट का कोई स्थान नहीं है । कहने का तात्पर्य यह है कि आज के वक्त में किसी के साथ बिना वजह न उलझे और सभी के साथ समान व्यवहार करे और मधुर संबंध बनायें रखें ।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice article
Nice
Very nice article 👌
Nice
Nice
True
Nice
Nice