पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का किया गया बैठक
अर्जुन केशरी
डोभी प्रखंड के कुरमावां पंचायत में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का बैठक किया गया। जिसमें सेंटर डायरेक्ट संस्था के प्रखंड समन्वयक देवेंद्र कुमार ने बाल श्रम के विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की।
बच्चों की संरक्षण और अधिकार पर भी विशेष रूप से लोगों का ध्यान आकृष्ट किया गया तथा वंचित परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में भी बताया गया। कहा गया कि हम सब मिलकर बाल श्रम रूपी अभिशाप से गया जिला को मुक्त बनाना है। यह किसी एक व्यक्ति से संभव नहीं हो सकता।
इसलिए समाज के तमाम वर्गों के लोगो को आगे आने की जरूरत है, तब ही हम बाल श्रम को कम कर सकते हैं और आपने समुदाय के विकास की ओर अग्रसर कर सकते हैं। इसके लिए सरकार के द्वारा होने वाली आम सभा में बच्चों के अधिकार और संरक्षण हेतु मुद्दों के लिए एक मिनिमम बजट का प्रावधान पंचायत स्तरीय बैठक से किया जाना चाहिए।
बच्चों के विकास से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जा सके। सभी बच्चों को शत प्रतिशत स्कूल में नामांकन होनी चाहिए। ताकि बच्चे इधर उधर भटक के गलत संगत में ना पड़े और दलालों के चंगुल से बचा रहे हैं।
यह बैठक प्रत्येक माह में एक निश्चित तिथि को होनी चाहिए। बच्चों से संबंधित मुद्दों को चिन्हित कर उसे दूर करने के उपाय किए जाने चाहिए। इस बैठक में पंचायत के सभी सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारियों ने भाग लिया।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|