जनपद में मोबाइल एग्री क्लीनिक वाहन का संचालन
(देवभूमि समाचार)
रुद्रप्रयाग। मुख्य कृषि अधिकारी श्री एस.एस. वर्मा ने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग में कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, रेषम, मत्स्य विभाग आदि रेखीय विभागों से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार/विभाग के कृषि निवेष जनपद के कृषकों को ग्राम स्तर पर उपलब्ध कराने हेतु जनपद में मोबाइल एग्री क्लीनिक वाहन का संचालन किया जा रहा है।
जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी श्री मनुज गोयल द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को किया गया है।
मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि मोबाईल वाहन द्वारा निर्धारित रूट के अनुसार जनपद के समस्त न्याय पंचायतांे के ग्रामों मंे जाकर कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, रेषम, मत्स्य विभाग आदि से सम्बन्धित विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रचार किया जायेगा।
जिससे जनपद के कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ ससमय कृषि निवेषों (बीज, रसायन, जैव उर्वरक, कृषि यंत्र) उपलब्ध कराये जायेेगें।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »जिला सूचना अधिकारीजिला सूचना कार्यालय, रुद्रप्रयाग (उत्तराखण्ड)सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, देहरादून (उत्तराखण्ड)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|