राजनीति
कोल्हुबार पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल
डुमरिया से रंजन राणा की रिपोर्ट
कोल्हुबार पंचायत के मुखिया पद से बब्लू कुमार युवा मुखिया के तौर पर अपना भारी समर्थन के साथ डूमरिया प्रखंड कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। उनके साथ जनसमर्थन मौजूद था। बब्लू कुमार एक सामाजिक कार्यकर्ता के क्षेत्र में लोगो को ज्यादा से ज्यादा सहायता और सेवा करने को प्रतिबद्ध रहते है।
वे एक युवा चेहरा के रुप में मुखिया पद से नामांकन दाखिल किया और आगे भी सेवा करने का संकल्प लिया।उनका मानना है कि कोल्हुबार पंचायत के विकास के रफ्तार के लिए युवाओं के साथ साथ सभी बड़े अविभावक और महिलाएं को एकजुट होकर हमें सेवा करने का मौका दीजिए हम आप सभी पंचायत के आदरणीय जनता का आभारी रहूंगा।
(साभार अशोक शर्मा, बाराचट्टी, गया, बिहार)