नया साल खुशियां अपार
नया साल खुशियां अपार, बच्चों को भरपूर प्यार व स्नेह दे ताकि वे संस्कारवान, चरित्रवान और देश के आदर्श नागरिक बन सकें और मानवीय मूल्यों को स्थापित कर एक खुशहाल भारत का नव निर्माण कर सके। #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
नया साल 2025 का वर्ष ऐसा हो जहां सर्वत्र शांति व्याप्त हो और जहां हिंसा का कोई नामोनिशान नहीं हों। हर व्यक्ति अपने जीवन मे़ हर वक्त सृजनशील बना रहें। भय मुक्त जीवन व्यतीत करें। सभी में भाईचारे का भाव हो, अमन-चैन कायम हो, हर व्यक्ति नकारात्मक सोच से दूर रह कर सकारात्मक सोच के साथ जीवन व्यतीत करें।
हर व्यक्ति प्रेम स्नेह के साथ रहें। चूंकि प्रेम व स्नेह से ही हम क्रोध व अंहकार पर काबू पा सकतें हैं। परोपकार के कार्य करें और खुद भी खुश रहें और दूसरों को भी खुशियों के साथ जीवन व्यतीत करने दें सद् कर्म करें और संस्कारवान व चरित्रवान बना रहें जीवन सादगी व समर्पण के साथ व्यतीत करें एवं जिंदगी में पूरे हौसलें और विश्वास के साथ आगे बढ़े।
बच्चों को भरपूर प्यार व स्नेह दे ताकि वे संस्कारवान, चरित्रवान और देश के आदर्श नागरिक बन सकें और मानवीय मूल्यों को स्थापित कर एक खुशहाल भारत का नव निर्माण कर सके।
एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री खो दिया