***
पर्यटन

प्रकृति का वरदान रानीखेत का प्रसिद्ध गोल्फ मैदान

भुवन बिष्ट

रानीखेत। देवभूमि उत्तराखण्ड अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्वविख्यात है वही इसके विभिन्न शहर,स्थान पर्यटन व आध्यात्म के गुणों को समेटे हुवे हैं। देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत शहर अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्वविख्यात है। पर्यटन नगरी रानीखेत विभिन्न दर्शनीय स्थलों की धनी भी है।रानीखेत नगर ब्रिटीशकाल से ही सैलानियों की पसंदीदा स्थली रही है। रानीखेत के आसपास दर्शनीय स्थलों में गोल्फ मैदान का नाम सबसे पहले आता है।

रानीखेत का गोल्फ मैदान एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विश्वविख्यात है। पर्यटन नगरी रानीखेत को प्रकृति के वरदान के रूप में गोल्फ मैदान मिला हुआ है जिसे क्षेत्रीय लोग उपट के नाम से भी जानते हैं। पूर्व में गोल्फ मैदान पूरा एक ही मैदान प्रकृति द्वारा निर्मित था बाद में इसके मध्य में सड़क निर्माण से इसे अलग अलग भागों में विभाजित कर दिया गया तथा कुछ प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी इसके स्वरूप में कुछ बदलाव अवश्य आया है।

रानीखेत के निकट स्थित प्रसिद्ध गोल्फ मैदान अपने सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात है तथा गोल्फ मैदान पर्यटन व्यवसाय की धड़कन है। रानीखेत के दर्शनीय स्थलों में गोल्फ मैदान सबसे अधिक पसंदीदा स्थल रहा है। अनेक फिल्मों की शूटिंग भी गोल्फ मैदान में हो चुकी है। रानीखेत नगर से तीन किलोमीटर की दूरी पर रानीखेत अल्मोड़ा मार्ग में स्थित है प्रसिद्ध गोल्फ मैदान। गोल्फ मैदान रानीखेत के पर्यटन व्यवसाय में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रतिवर्ष यहां सैलानियों की भीड़ रहती है।

प्राचीन समय में गोल्फ मैदान आसपास के गांवों का चारागाह भी था। क्षेत्र में लोग इसे उपट मैदान के नाम से भी जानते हैं। ब्रिटिश शासनकाल में यह गोल्फ कोर्स के रूप में भी प्रसिद्ध रहा। रमणीक मनमोहक स्थान में स्थित गोल्फ मैदान में पहुंचने पर सैलानी यहां शांति एंव प्रसन्नता का अनुभव करते हैं। गोल्फ मैदान की हरी हरी मखमली घास में लोग प्रकृति की गोद में बैठकर भी इसका खूब आनंद लेते हैं। इस मैदान की देखरेख अब सेना द्वारा ही किया जाता है।

कुछ समय पूर्व इसे आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन अब इसे नियत समय के लिए सैलानियों के लिए फिर खोल दिया गया है। बड़ी संख्या में सैलानी गोल्फ मैदान पहुंच रहे हैं। रानीखेत के गोल्फ मैदान का प्राकृतिक सौंदर्य बरबस ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। गोल्फ मैदान के निकट कालिका मंदिर,बूबू धाम, घिंघारीखाल आदि दर्शनीय स्थल हैं। यहां से हिमालय की सुंदरता को भी निहारा जा सकता है।

रानीखेत के विभिन्न पर्यटन स्थल प्राकृतिक सौंदर्य को संजोये हुवे है। प्राकृतिक सौंदर्य जैसे रानीखेत को वरदान में मिला हो। प्राकृतिक सौंदर्य की धनी रानीखेत अपने आसपास विभिन्न दर्शनीय स्थलों के लिए विख्यात है। देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं की पहाड़ियों के आंचल में बसा रानीखेत के गोल्फ मैदान में अनेक फिल्मों का फिल्मांकन भी समय समय पर होता रहा है। रानीखेत का प्रसिद्ध गोल्फ मैदान सदैव पर्यटकों की पसंदीदा स्थली रही है अधिकांशतः यहां पर पर्यटकों की भीड़ रहती है।

इस पर्वतीय पर्यटन नगरी का मुख्य आकर्षण यहाँ विराजती प्राकृतिक सौंदर्य है। रानीखेत पर्यटन का धनी है तथा रानीखेत के निकट गोल्फ मैदान की सुंदरता सदैव सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

भुवन बिष्ट

लेखक एवं कवि

Address »
रानीखेत (उत्तराखंड)

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights