जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया राशन का वितरण

अर्जुन केशरी
गया बिहार। दिनांक 17/09/2021 को ऑक्सफैम इंडिया पटना ने मजदूर किसान संस्थान के सचिव रामदेव प्रसाद के नेतृत्व में बाराचट्टी के छः गांव चांदो, तिलैया कला, मनन बीघा, करमा, गोसाई पेसरा, मुड़ियल में शुक्रवार को राशन किट का वितरण किया गया।
मजदूर किसान विकास संस्थान के सचिव रामदेव प्रसाद ने बताया कि विकलांग, विधवा एवं कोरोना से प्रभावित 200 लोगों के बीच राशन किट वितरण किया गया।
इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति को 2.5 किलो चावल, 5 किलो आटा,3 किलो दाल,1 लीटर तेल,200 ग्राम हल्दी पाउडर,200 ग्राम मिर्च पाउडर, 1 किलोग्राम चीनी,1 किलोग्रामनमक,1 किलोग्राम सोयाबीन,8 पिस लाइव बॉय साबुन,8 पिस रिन साबुन,8 निप्पल किट,6 पिस मास्क का वितरण किया गया है।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि दूसरे शहरों में मजदूरी करने गए परिवारों को भी सहयोग दिया गया जो करोना की वजह से अपना काम छोड़ कर घर वापस आ गए हैं।
