‘धंधे वाली’ दिया नाम, फेसबुक पर बनाई फेक आईडी

नई दिल्ली। दिल्ली में एक युवती ने अपने प्रेमी के बीच में आई युवती को सबक सिखाने के लिए अपनी ही सहेली को बदनाम करने की साजिश रच डाली। जिसमें युवती ने अपनी सहेली की ‘धंधे वाली’ नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। उस पर पीड़िता की फोटो डालने के अलावा उसका पर्सनल मोबाइल नंबर भी डाल दिया। इसके बाद तो पीड़िता की नींद हराम हो गई।
युवती के पास अनजान नंबरों से असमय कॉल आने लगी। परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत उत्तरी जिला साइबर थाने को दी। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की तो हकीकत से पर्दा उठ गया।
आरोपी युवती आलिया शेख (19) को उसके त्रिनगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन व सिमकार्ड भी बरामद हो गया। पुलिस पकड़ी गई युवती से पुलिस पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि पिछले दिनों सदर बाजार निवासी एक युवती ने साइबर थाने में शिकायत दी थी।
पीड़िता ने बताया कि किसी ने उसका फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। उस अकाउंट के जरिए उसे बदनाम करने की साजिश रची गई थी। इस घटना के बाद पीड़िता बुरी तरह अवसाद में चली गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम ने सबसे पहले पीड़िता की काउंसलिंग करवाई। इसके बाद पीड़िता को पूरा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सबसे पहले उस फेसबुक अकाउंट की पड़ताल की जिस अकाउंट से पीड़िता को बदनाम करने का प्रयास किया गया था। उसके आईपी एड्रेस की जांच करने पर पुलिस ने उस मोबाइल नंबर का पता लगा लिया, जिससे पीड़िता की फर्जी आईडी बनाई गई थी। फौरन साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन तोमर, एसआई रिचा व अन्यों की टीम ने त्रिनगर के एक मकान में छापेमारी कर आरोपी युवती आलिया शेख को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आलिया ने बताया कि वह और पीड़ित युवती दोनों दोस्त हैं। पीड़िता आया की नौकरी करती है, जबकि वह घरेलू सहायिका की नौकरी करती है। दोनों एक ही युवक को पसंद करती हैं। पीड़िता और युवक के बीच नजदीकियां बढ़ी तो यह बात आलिया को बदर्शत नहीं हुई और उसने उसे बदनाम करने के लिए उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बना दी। पुलिस आलिया से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।