निर्धन व असहाय लोगों की सेवा करना मेरा लक्ष्य : सुखपाल चौहान
निर्धन व असहाय लोगों की सेवा करना मेरा लक्ष्य : सुखपाल चौहान… मैंने अपने अथक प्रयास से चन्द्रबनी देहरादून में जन कल्याण सेवा ट्रस्ट (रजि0) के बैनर पर एक धर्मार्थ औषद्यालय का निर्माण किया है, जिसका उद्घाटन…
देहरादून। समाजसेवी एवं भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति देहरादून के जिला उपाध्यक्ष श्री सुखपाल चौहान ने एक भेंट में बताया कि मेरा लक्ष्य सिर्फ गरीब, निर्धन एवं असहाय लोगों की सेवा करना है। मैं भी बहुत गरीब परिवार से उठकर आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं कि आपकी सेवा कर सकूं।
मैंने अपने अथक प्रयास से चन्द्रबनी देहरादून में जन कल्याण सेवा ट्रस्ट (रजि0) के बैनर पर एक धर्मार्थ औषद्यालय का निर्माण किया है, जिसका उद्घाटन देहरादून के महापौर माननीय सुनील उनियाल गामा के कर कमलों से किया गया। विशिष्ठ अतिथि धर्मपुर के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व मेयर श्री विनोद चमोली जी तथा विधायक श्री सहदेव सिंह पुण्डीर रहे।
इसके अतिरिक्त भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति उत्तराखण्ड के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री सुरेन्द्र दत्त शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी विशम्भर नाथ बजाज, कर्नल ए-आर-मन्हास, भा-कि-यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश सचिव एन-के-गुप्ता और मौ- यामीन, जिला महासचिव संजय चौधरी, सूर्य प्रकाश भट्ट, निशा मेहरा आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
श्री चौहान ने बताया कि मेरा अगला प्रयास ठाकुरपुर, प्रेमनगर में एक गौशाला, अनाथ आश्रम एवं वृद्धाश्रम का निर्माण भी करना है। जिसके लिए मैंने, जमीन चिन्हित कर दी है। श्री चौहान के इस अथक परिश्रम एवं प्रयास की श्री सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने भूरि-भूरि प्रशंसा की और अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।