मेरी पक्की सहेली
मेरी पक्की सहेली, यह फीचर राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गाहलिया की 9वीं कक्षा की छात्रा कु. दिशा ने लिखा है, कु. दिश कहती हैं कि…
मेरा नाम दिशा है, मैं राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गाहलिया में नौवीं कक्षा में पढ़ती हूं. मेरी एक सहेली थी जिसका नाम पायल था. जो मेरे साथ पहली से आठवीं तक पढ़ती थी. अब मैं नौवीं कक्षा में प्रवेश कर चुकी हूं. मेरी एक नई सहेली बनी है. जिसका नाम खुश्बू है.
मैं अपनी पुरानी सहेली को छोड़ चुकी हूं। मैंने 1 दिन उससे लड़ाई की थी जिसकी वजह से मैंने यह दोस्ती छोड़ दी। एक दिन मैं और मेरी नई सहेली छत पर खेल रहे थे, तब अचानक मेरा पैर फिसला और मैं छत से नीचे गिरने वाली थी.
मैंने सरिए को पकड़ लिया और मेरी नई सहेली वहां से चली गई मेरी पुरानी सहेली अचानक से छत पर आई तो उसने रोने की आवाज सुनी जब उसने देखा कि मैं सरिए को पकड़कर लटकी थी। उसने मेरी जान बचाई तब मुझे एहसास हुआ कि मेरी पुरानी सहेली ही अच्छी है न कि मेरी नई सहेली।
अरेस्ट करने गई प्रशासन टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
हमारे बारे में…
देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। देवभूमि समाचार में हर श्रेणी के समाचारों का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, राजनैतिक, समसामयिक और अपराधिक समाचारों को प्रकाशित किया जाता है।
देवभूमि समाचार, हिन्दी समाचार पोर्टल में पत्रकारों के समाचारों और आलेखों को सम्पादन करने के बाद प्रकाशित किया जाता है। इस पोर्टल में अनेक लेखक/लेखिकाओं, कवि/कवयित्रियों, चिंतकों, विचारकों और समाजसेवियों की लेखनी को भी प्रकाशित किया जाता है। जिससे कि उनके लेखन से समाज में अच्छे मूल्यों का समावेश हो और सामाजिक परिवेश में विचारों का…