
11 साल के बच्चे की हत्या, बॉक्स में छिपा दी लाश, CCTV में कैद हुई संदिग्ध महिला, इसके बाद पति जितेंद्र ने एक महिला को भी लाइन पर लिया था। उसने नीलू से कहा था कि जिसे तुम सबसे ज्यादा प्यार करते हो अगर वह चीज तुमसे छिन जाए तो कैसा लगेगा। इसके बाद नीलू बहुत घबरा गई थी।
[/box]वेस्ट दिल्ली। दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके से एक 11 साल के बच्चे की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। हत्या के बाद बच्चे के शव को पलंग के बॉक्स में छुपा दिया। मृतक बच्चे की मां ने एक महिला पर बेटे की हत्या का शक जाहिर किया है। पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बच्चे का नाम दिव्यांश था और वह अपनी मां के साथ इंद्रपुरी इलाके के ई-ब्लॉक में किराए के घर पर रहता था। बच्चे की मां नीलू ने पुलिस को बताया कि जब वह गुरुवार की शाम घर आई तो उसका कमरा बाहर से लॉक था और घर के अंदर दिव्यांश नहीं था। तो उन्हें लगा कि बेटा कहीं बाहर घूमने गया होगा।
तभी उसकी डांस टीचर का फोन आया और उन्होंने मां नीलू को बताया कि दिव्यांश क्लास के लिए नहीं आया है। फिर मां ने बेटे को खोजना शुरू किया। बाहर आकर देखा तो दिव्यांश के जूते चप्पल वहीं पर रखे हुए हैं और घर कुछ फैला हुआ दिख रहा है। जब उन्होंने बैड का बॉक्स उठाया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बॉक्स के अंदर उनके बेटे की लाश थी।
मां नीलू जोर से चिल्लाई और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। तुरंत ही बच्चे को उठाकर डॉक्टर के पास ले जाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि मां बेटे अकेले किराए के मकान में रहते थे। पति-पत्नी के बीच कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। नीलू का कहना है कि जब बेटा नहीं मिल रहा था तो उन्होंने अपने पति जितेंद्र को फोन किया था।
इसके बाद पति जितेंद्र ने एक महिला को भी लाइन पर लिया था। उसने नीलू से कहा था कि जिसे तुम सबसे ज्यादा प्यार करते हो अगर वह चीज तुमसे छिन जाए तो कैसा लगेगा। इसके बाद नीलू बहुत घबरा गई थी। नीलू के मुताबिक उस महिला का इनके पति के साथ दोस्ती है।
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्हें BLK अस्पताल से 11 साल के दिव्यांश की मौत की सूचना मिली थी। उसके गले पर निशान थे, बच्चे की मां की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। आरएमएल अस्पताल में पीएम कराया गया। आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके छिपने के संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। हत्यारों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।